रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और होने वाली बहू श्लोका मेहता की सगाई की खुशी में 26 मार्च को पार्टी का आयोजन किया था। मुकेश अंबानी की इस पार्टी में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, जॉन अब्राहम, ऐश्वर्या रॉय बच्चन और करण जौहर जैसे सितारों ने पार्टी में शिरकत की थी। पार्टी में आए सभी मेहमान एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे थे, जबकि अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिंक कलर की मिडी और मिनिमल लुक में नजर आईं। खास बात यह है कि सिंपल लुक में नजर आईं कैटरीना की ड्रेस की कीमत आकाश अंबानी की होने वाली पत्नी श्लोका मेहता की ड्रेस से ज्यादा थी।

पार्टी में आकाश अंबानी ब्लू कलर का सूट पहने नजर आए तो वहीं उनकी मंगेतर श्लोका मेहता ब्रोकेड हॉल्टर नेक ड्रेस में स्पॉट की गईं। श्लोका मेहता की ड्रेस इटैलियन लग्जरी ब्रॉन्ड प्राडा की है, जिसे उनके स्टाइलिस्ट ने कस्टमाइज किया था। श्लोका मेहता की ड्रेस की कीमत लगभग 2,383 डॉलर है, यानी भारतीय मुद्रा में ड्रेस की कीमत 1 लाख 55 हजार रुपए है। जबकि कैटरीना कैफ की पिंक कलर की ड्रेस बेहद सिंपल थी। कैटरीना की ड्रेस की खास बात उसका समर फ्रेंडली होना था। कैटरीना की यह डिजाइनर ड्रेस लेबल लुइसा बैकारिया के फॉल-विंटर कलेक्शन में से थी। जियोमैट्रिक पैटर्न वाली कैटरीना की पिंक मिडी की कीमत $3248 यानी 2 लाख 11 हजार रुपए है। कैटरीना कैफ को उनके मिनिमल लुक के कारण लोगों ने ट्रोल भी किया था।

कैटरीना कैफ फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म्स ‘जीरो’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। ‘जीरो’ में कैटरीना कैफ के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान भी नजर आएंगे, वहीं फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में कैटरीना के साथ आमिर खान, फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदारों में हैं।