रणबीर कपूर ने 2007 में फिल्मों में कदम रखा था और उन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। अपने लुक्स के लिए मशहूर हुए रणबीर तुरंत ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गए। इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दौर में, रणबीर और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, जो बाद में खत्म हो गया। इसके बाद, वो कैटरीना कैफ के साथ भी रिलेशनशिप में रहे और ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया। हाल ही में एक इंटरव्यू में, वरिष्ठ पत्रकार पूजा सामंत ने बताया कि दीपिका और रणबीर का रिश्ता उनके मेकअप आर्टिस्ट की वजह से पनपा था। इसके साथ ही उन्होंने रणबीर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना की हालत के बारे में भी बताया।
ज़हरा जानी के यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में, पूजा ने बताया कि शुरुआत में रणबीर और दीपिका के मेकअप आर्टिस्ट ने ही उन्हें नंबर एक्सचेंज करने में मदद की थी। उन्होंने उस आर्टिस्ट का इंटरव्यू लिया था और उसी ने उन्हें बताया कि दोनों नए कलाकार उस समय फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे। रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में काम कर रहे थे और दीपिका ‘ओम शांति ओम’ में। उन्होंने बताया, “दीपिका के मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें बताया कि रणबीर उनके बगल में शूटिंग कर रहे हैं। दीपिका ने कहा, ‘मैंने उनका नाम सुना है’।” और आगे बताया कि दूसरी तरफ, रणबीर के मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें भी बताया कि प्रकाश पादुकोण की बेटी उनके बगल में शूटिंग कर रही है।
ये सुनकर रणबीर ने दीपिका से मिलने में दिलचस्पी दिखाई। पूजा ने कहा, “उन्होंने कहा, ‘वाह, मैं उनसे मिलना चाहता हूं, मुझे उनका नंबर चाहिए।’ फिर मेकअप आर्टिस्ट ने उनके नंबर एक्सचेंज किए और वे संपर्क में आए।” उन्होंने आगे बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार, रणबीर और दीपिका की पहली मुलाकात मुंबई के ग्रैंड हयात कॉफी शॉप में हुई थी। शुरुआती सालों में दीपिका और रणबीर अपने रिश्ते को लेकर काफी खुले थे और बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। बता दें कि दीपिका ने ‘कॉफी विद करण’ में ये इशारा किया था कि रणबीर ने उन्हें धोखा दिया है।
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein box office collection day 6: धनुष, कृति सेनन का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा? अब तक कमाये 78 करोड़ रुपये
रणबीर के साथ ब्रेकअप के बाद कैटरीना था बुरा हाल
पूजा ने बताया कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना काफी इमोशनल हो गई थीं क्योंकि उन्होंने कई फिल्मों के ऑफर यह सोचकर छोड़ दिए थे कि वह रणबीर से शादी करेंगी। पूजा ने याद करते हुए कहा, “जब हम कैटरीना का इंटरव्यू लेने वाईआरएफ स्टूडियो गई, तो वो फूट-फूट कर रो रही थीं। वो कह रही थीं कि मैंने गलती की है और काम छूटने की जिम्मेदार मैं ही हूं।” उन्होंने आगे कहा, “वो रोते हुए हमें बता रही थीं कि उन्हें रणबीर से प्यार हो गया था और फिर बात नहीं बनी और अब हम साथ नहीं हैं। उनकी वजह से मैंने अपना करियर बर्बाद कर लिया।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘वो चिढ़ है उनको’, एकता कपूर के ऑफर को लेकर अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के लिए कह दी बड़ी बात
पूजा ने बताया, “उन्होंने सोचा होगा कि रणबीर से शादी के बाद वह कपूर परिवार की सदस्य बन जाएंगी और उन्होंने सोचा होगा कि वे अपनी बहुओं को फिल्मों में काम नहीं करने देते थे, कम से कम उस समय तो ऐसा ही था, अब चीजें बदल गई हैं। उन्होंने कई फिल्में छोड़ दीं। वह बहुत निराश थीं।”
बता दें कि अब रणबीर और आलिया भट्ट एक दूसरे के पति पत्नी हैं और उनकी एक बेटी है जिसका नाम राहा है। दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी की है और उनकी एक बेटी है जिसका नाम दुआ है। कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी की है और उन्होंने नवंबर 2025 में अपने बेटे का स्वागत किया है।
