बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को लेकर यह माना जा रहा है कि वे राजस्थान में शादी के बंधन में बंधेंगे। कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आने वाले मेहमानों की भी सूची सामने आई थी, जिसमें सलमान खान का नाम शामिल नहीं था। वहीं अब सवाई माधोपुर कलेक्टर को मिली एक चिट्ठी के जरिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी कंफर्म हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंसेज फोर्ट में होगी। उनकी शादी के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ नियंत्रण से जुड़ी जिम्मेदारी सवाई माधोपुर के कलेक्टर को मिली है। इस मामले को लेकर आज बैठक भी हुई थी।

सवाई माधोपुर कलेक्टर को मिली इस जिम्मेदारी से जुड़ी चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पत्रकार नवनीत मिश्रा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से कैटरीना और विक्की कौशल की शादी के संबंध में सवाई माधोपुर कलेक्टर को जारी हुई चिट्ठी साझा की और लिखा, “कैटरीना और विक्की की शादी को सकुशल संपन्न कराने के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर के कलेक्टर ने संभाली कमान।”

वहीं चिट्ठी में लिखा नजर आया, “विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के विवाह समारोह के आयोजन से पूर्व भीड़ नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं संभावित स्थितियों के आंकलन व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने हेतु जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में 3 दिंसबर को सुबह 10:15 बजे सभागार में बैठक का आयोजन रखा गया है।”

बता दें कि कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी सगाई की खबरों को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में थे। दोनों को लेकर यह कहा जा रहा था कि उन्होंने गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि एक्ट्रेस की मैनेजर और खुद विक्की कौशल के पिता ने इस खबर को मात्र अफवाह करार दिया था। इससे इतर दोनों की शादी को लेकर एक खबर यह भी है कि कलाकार फोटोग्राफर से बचने के लिए चार्टर्ड हेलीकॉप्टर से सीधा वेन्यू पर पहुंचेंगे।