कटरीना कैफ को बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए 20 साल हो चुके हैं। उन्होंने तमाम एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कटरीना ने सलमान और अक्षय के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि दोनों के वर्किंग स्टाइल में क्या अंतर है।
कटरीना और सलमान ने ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’, ‘टाइगर 3’ समेत कुछ अन्य फिल्मों में भी काम किया है। वहीं कटरीना ने अक्षय के साथ ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘दे दना दन’ और ‘सूर्यवंशी’ में काम किया है।
जब कैटरीना से पूछा गया कि सलमान, नॉन पंक्चुअल होने के लिए जाने जाते हैं और अक्षय जो तड़के ही अपना दिन शुरू करते हैं। ऐसे दो एक दम अलग लोगों के साथ काम करने में उन्हें क्या अंतर महसूस हुआ? कटरीना ने कहा कि टाइम मैनेज करना सबसे अहम पार्ट था।
कटरीना ने कहा,”हां, बिल्कुल सही कहा आपने, अक्षय कुमार एक मॉर्निंग पर्सन हैं। तो हमारी बातचीत इस तरह होती है, ‘अक्षय, कल देर से कॉल करते हैं, मैं सुबह 6 बजे नहीं उठती। दूसरी तरफ ‘सलमान, प्लीज थोड़ा जल्दी आओ, इतनी देर से भी मत आओ, बस थोड़ा जल्दी आना।”
कटरीना ने दोनों को ही बेहतरीन आर्टिस्ट बताया। उन्होंने कहा,”एक एक्टर के रूप में, सेट पर, उनका (सलमान) अपना मूड होता है, जैसा कि सभी जानते हैं, सलमान एक बहुत ही ईमानदार व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन वह वास्तव में बहुत ज्यादा सोचते हैं। वह चीजों को कहानी के नजरिए से देखते हैं।”
वहीं अक्षय के बारे में बात करते हुए कटरीना ने कहा,”अक्षय एकदम अलग इंसान हैं। वह कहानी को कवर करते हैं लेकिन बहुत कुछ सुधार के बाद। वह सेट पर उसी तरह आते हैं जैसे वह सीन देखते हैं और फिर हम इस पर चर्चा करते और वह देखते हैं कि आप क्या कर रहे हो। हम सेट पर खेलते हैं। दोनों बहुत अलग इंसान हैं।” कटरीना ने कहा कि दोनों की तुलना करना उनके लिए मुश्किल है।