बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेज में से एक कैटरीना कैफ इन दिनों अमेरिका में हैं। वे वहां ड्रीम टीम कंसर्ट के लिए गई हैं। उनके साथ परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, बादशाह जैसे सितारे भी हैं। शुक्रवार को कैटरीना ने अपने फेसबुक पेज पर कई वीडियोज व तस्‍वीरें शेयर कीं। इनमें वह अपने साथी सितारों के साथ खूब मस्‍ती करती नजर आ रही हैं। शुक्रवार को सितारों ने ह्यूस्‍टन में ड्रीम टीम कंसर्ट की शुरुआत की। जब सभी अमेरिका की उड़ान पर थे, कैटरीना कैफ ने कंसर्ट की तैयारियों में पूरे जोश से जुटी टीम का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के आखिर में सबके सब ‘बार बार देखो’ के गाने ‘काला चश्‍मा’ पर झूमते नजर आ रहे हैं। सभी सितारे ओकलैंड, ऑरलैंडो, हॉफमैन एस्‍टेट्स, इंग्‍लेवुड और नेवार्क में परफाॅर्म करेंगे। अपने जन्‍मदिन के मौके पर हाल ही में फेसबुक ज्‍वाइन करने वाली कैटरीना कैफ कंसर्ट में शीला की जवानी, चिकनी चमेली और धूम मचा ले पर डांस करती नजर आएंगी। यह ध्‍यान में रखते हुए कि सिद्धार्थ मल्‍होत्रा में उनके साथ जा रहे हैं, वह अपनी लेटेस्‍ट रिलीज, काला चश्‍मा के गानों पर डांस कर सकते हैं। कैटरीना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी रिहर्सल का एक वीडियो भी शेयर किया है।

काला चश्मा में कैटरीना के मूव्स लोगों को काफी पसंद आए। अब मूवी के नए लुक में कैटरीना और सिद्धार्थ काफी नजदीक नजर आ रहे हैं। कैटरीना कैफ ने अपने फेसबुक पेज पर मूवी के नए लुक की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कैटरीना कैफ ने बिकिनी पहन रखी है। दोनों ही मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

READ ALSO: VIDEO: स्‍टेज के पीछे हाई हील्‍स पहनकर ये करती हैं बॉलीवुड स्‍टार परिणीति चोपड़ा

देखिए, बादशाह के साथ मस्‍ती करते कैटरीना कैफ, वरुण धवन: