बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कटरीना कैफ की इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। कटरीना कैफ अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति विक्की कौशल के संग वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं। पिछले साल दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। अब हाल ही में कटरीना और विक्की ने दूसरी जोड़ियों की तरह एक साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया। शादी के बाद दोनों की ये पहली करवा चौथ थी। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक व्रत खोलते हुए तस्वीरें साझा की। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया है कि विक्की कौशल ने भी उनके लिए व्रत रखी था।
एक्ट्रेस ने शेयर किया पहले करवा चौथ का एक्सपीरियंस
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना ने अपने पहले करवा चौथ का अनुभव साझा करते हुए बताया कि मुझे भारतीय परम्पराएं रीति रिवाज काफी पसंद हैं। जब मुझे इस व्रत के बारे में बताया गया तो मैं काफी एक्साइटेड थीं। मुझे पता नहीं था कि मैं भूखी रह पाउंगी या नहीं। मुंबई में 9 बजकर 1 मिनट पर चांद दिखने की बात कही थी इसलिए मैं 9 बजे तक तो मेंटली तैयार थी, लेकिन चांद 9 बजकर 35 मिनट पर निकला। 9 से 9:30 बजे तक मेरे लिए भूखा रहना काफी मुश्किल हो गया था। मुझे वाकई काफी भूख लग रही थी।
विक्की ने भी रखा था व्रत
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि विक्की ने भी मेरे लिए व्रत रखा था। वह नहीं चाहते थे कि सिर्फ मैं अकेले व्रत करूं। मुझे पता था कि वह ऐसा करेंगे जबकि मैंने उनसे ऐसा करने को नहीं कहा था। उन्होंने खुद से ऐसा किया और यह मेरे लिए दिल छू लेने वाली बात थी। पूरा परिवार इस दौरान साथ था, हमारा पहला करवा चौथ का शादी के बाद तो ये एक्सपीरियंस काफी शानदार था।
विक्की और कटरीना की आने वाली फिल्में
बता दें कि कटरीना फोन भूत के अलावा सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’और विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘जी ले जरा’ में भी दिखेंगी। दूसरी तरफ विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ और ‘गोविंदा नाम मेरा’ दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।