Katrina Kaif: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे में कैटरीना कैफ को एक ऐसी शाही शादी में परफॉर्मेंस करने के लिए बुलाया गया जिसका बजट 200 करोड़ रुपए का था। इस शादी का सेट बिलकुल ‘बाहुबली’ फिल्म के सेट जैसा था। इस शादी में कैटरीना कैफ ने अपने एक से एक डांस नंबर पर परफॉर्मेंस दिया। कैटरीना कैफ ने यहां अपने सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ पर भी डांस किया।

इस शादी के लिए उत्तराखंड के औली में बाहुबली फिल्म जैसा भव्य सेट तैयार किया गया था। 200 हेलिकॉप्टर इस शादी की शूटिंग और मेहमानों के देखरेख के लिए लगाए गए थे। दिल्ली के डायमंड कारोबारी गुप्ता ब्रदर्स ने यहां शादी के लिए इंतजाम किया था।

कैटरीना कैफ के अलावा इस शाही शादी में ‘नागिन 3’ की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और रैपर बादशाह को भी बुलाया गया था। बॉलीवुड और टीवी के इन नामी चेहरों ने इस 200 करोड़ की महंगी शादी में अपनी मौजूदगी से चार चांद और लगा दिए।

Express photo by Abhinav Saha

कैटरीना ने इस दौरान रेड ग्लिटरी ड्रेस और ब्लैक टाइट्स पहनी हुई थी। साथ ही पोनी टेल बनाई हुई थी। तो वहीं सुरभि ज्योति भी शिफॉन साड़ी ड्रेस में नजर आईं। रैपर बादशाह ने इस बीच अपना हिट सॉन्ग ‘लड़की ब्यूटीफुल करगई चुल’ गाया। बादशाह ने इस शादी में अपना फुल स्वैग दिखाया। बादशाह ब्लैक कैजुअल्स और जैकिट के साथ कैप पहने दिखाई दिए। देखें वीडियो:-

बता दें, बिजनेस ब्रदर्स अजय अतुल गुप्ता ने जोशीमठ से करीब 16 किलो मीटर दूर औली में इस भव्य शादी का आयोजन किया था। इस तरह की शादी को औली में करवाने की इजाजत देने के लिए उत्तराखंड हाई कोर्ट ने स्टेट गवर्नमेंट को फटकार भी लगाई।

इस इवेंट को लेकर वहां के निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस फाइल की गई पिटीशन के जवाब में कोर्ट ने ऑर्डर देते हुए कहा कि गुप्ता ब्रदर्स को इस इवेंट के बाद 3 करोड़ रुपए डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट ऑफ चमोली को रीस्टोरेशन के लिए देने होंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)