Katrina kaif Video Viral: अपने चहेते बॉलीवुड स्टार के साथ एक सेल्फी या एक झलक पाने के लिए फैन्स उतावले रहते हैं। ऐसे में अक्सर जहां अभिनेत्री या अभिनेता जाते हैं तो फैन्स भी उनका पीछा करते हैं, जिसके चक्कर में स्टार्स के बॉडीगार्ड संग फैन्स की झड़प हो जाती है। इस बार ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ हुआ है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान एक्ट्रेस का फैन तस्वीर खिंचाने के चक्कर में बदतमीजी करने लगता है। कैटरीना कैफ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है।

वीडियो में देख सकते हैं कि जब कैटरीना कैफ दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं। तभी उन्हें कुछ फैन्स घेर लेते हैं। कैटरीना कैफ सेल्फी लेने से इंकार कर रही थीं और उन्हें दूर हटा रही थीं। हालांकि एक फैन कैटरीना संग सेल्फी के लिए पीछे दौड़ता रहता है। जिसके कारण कैटरीना के बॉडीगार्ड से धक्का मुक्की भी होती है। हालांकि कैटरीना ने इस स्थिति को बड़ी समझदारी से संभाला। एक्ट्रेस ने बिना गुस्सा दिखाए फैन को सेल्फी लेने दी, जिसके बाद वह फैन वहां से निकल गया।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कैटरीना कैफ फैन्स की भीड़ में फंसी हैं। इसके पहले एक्ट्रेस तीस मार खां के प्रमोशन के दौरान भी वह भीड़ में फंस गई थीं। फैन्स कैटरीना से जबरदस्ती हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में अक्षय कुमार ने कैटरीना को भीड़ से निकाला था। कैटरीना के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण समेत अन्य कई एक्ट्रेसेज में फैन्स की भीड़ में फंस चुकी हैं।

करियर की बात करें तो कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है। फिल्म में कैटरीना और अक्षय कुमार की जोड़ी नजर आएगी। रोहित शेट्टी निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। आखिरी बार कैटरीना को सलमान खान स्टारर ‘भारत’ में देखा गया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)