बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों बीते 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी, जिसमें परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के खास दोस्त शामिल हुए थे। शादी के बाद से ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लगातार अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं। वहीं हाल ही में कैटरीना कफ ने शादी के बाद ‘पहली रसोईं’ की भी रस्म पूरी की है।
कैटरीना कैफ ने ‘चौका चढ़ाने’ की रस्म के लिए ससुराल में पहली बार हलवा बनाया, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा की है। कैटरीना कैफ फोटो में हाथ में हलवे की प्याली लिए नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने मेवों से सजाया हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मैंने बनाया, ‘चौका चढ़ाना।”
एक्ट्रेस ने भले ही इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया हो, लेकिन देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ शादी के बाद पहली बार विक्की कौशल के साथ देखी गई थीं। एक्ट्रेस ट्रेडिश्नल सलवार-कमीज में हाथों में पंजाबी चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर लगाए दिखाई दी थीं।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को एक साथ देख फैंस की एक्साइटमेंट भी चार गुणा बढ़ गई थी। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर यह भी खबर आ रही है कि वे जल्द ही रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई में ही अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखेंगे। हालांकि इस बात पर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। इससे इतर दोनों के करियर की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार ‘सरदार उधम’ में नजर आए थे, जिसके लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली थी। वहीं एक्ट्रेस ‘सूर्यवंशी’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार संग मुख्य भूमिका अदा की थी।