संगीत नाटक ‘बंदिश बैंडिट्स’ रिलीज हो चुका है। इस शृंखला ने लोगों का दिल जीतना तो शुरू कर ही दिया है। वहीं, ‘बंदिश बैंडिट्स’ को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी काफी उत्साहित नजर आईं। कैटरीना कैफ का इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब देख रहे हैं, जिसमें वह अपने संगीत नाटक को देखने के लिए तैयार होती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कैटरीना कैफ की मुखाकृति से साफ झलक रहा है कि वह इस संगीत नाटक के लिए काफी उत्साहित हैं। कैटरीना कैफ ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है, जिसे अभी तक छह लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
शाहरुख ने अजगर के साथ खिंचवाई फोटो
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं। शाहरुख ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपने काम से खूब पहचान बनाई है। अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान अपने कंधे पर असली अजगर रखकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शाहरुख के प्रशंसक पेज ने अपने इंस्टाग्राम से साझा किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है। शाहरुख खान के वीडियो को लेकर प्रशंसक भी अपनी बात कह रहे हैं।
‘जय श्रीराम’ ट्वीट किया अरुण गोविल ने
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में काफी खुशी है। अब हाल ही में पौराणिक धारावाहिक रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मंदिर निर्माण को लेकर एक ट्वीट किया है। गोविल का यह ट्वीट खूब साझा किया जा रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए सालों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का? सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम। अभिनेता अरुण गोविल के इस ट्वीट पर प्रशंसक के खूब पसंद कर रहे हैं।