सलमान खान की बहन अर्पिता खान इन दिनों अपनी ईद की पार्टी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। अर्पिता खान खान की ईद की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर आयोजित पार्टी में सलमान, कार्तिक आर्यन सहित बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आए। सलमान खान इस पार्टी के दौरान ब्लैक ड्रेस में नजर आए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। वहीं कैटरीना कैफ भी पार्टी में पहुंची थीं। इस दौरान का कैटरीना एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कैटरीना का यह वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस की एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ने लगी। उनका वीडियो देख कुछ लोग कह रहे हैं कि वो दुपट्टे और हाथ से बेबी बंप को छिपाने की कोशिश कर रही हैं!

प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ!

दरअसल कैटरीना कैफ हाल ही में अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में पहुंची थीं। पार्टी में वह व्हाइट कलर के ढीले-ढाले अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने दुपट्टे और जूती भी कैरी किया है। इस दौरान वो दुपट्टे को पेट के पास रख रही थी। साथ ही उनका हाथ भी ज्यादातर पेट पर था।

इस लुक में वो बहुत प्यारी दिखीं। एक्ट्रेस ने पपाराजी के सामने पोज दिए। इस दौरान वह दुपट्टे को संभाल रही थीं और उनका हाथ भी ज्यादातर पेट पर था। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जाने लगे।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ का यह वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह प्रेग्नेंट हैं? रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि वह प्रेग्नेंट लग रही है। एक यूजर ने लिखा कि वह प्रेग्नेंट है क्या? रवि नाम के यूजर ने लिखा कि लोग कह रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट दिख रही है लेकिन यह सच नहीं है और विवाहित महिलाओं के पेट पर ही क्यों नजर जाती है सब की। वहीं पार्टी में अकेले पहुंचने पर कुछ लोग कुछ लोग सवाल पूछने लगे कि विक्की कहां हैं? क्या दोनों तलाक ले रहे हैं? यूजर ने ये तक लिखा कि ये इनके डिवॉर्स का हिंट है कि उन्होंने पार्टी में अकेले शिरकत की है।