कटरीना कैफ अपनी एक्टिंग के साथ-साथ एक्शन सीक्वेंस करने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के लिए न केवल हिंदी सीखी, बल्कि वह हर फिल्म के लिए इतनी कड़ी मेहनत करती हैं और वह उनके काम में साफ नजर आती है। वह तमाम फिल्मों में एक्शन सीन कर चुकी हैं। इस वक्त सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ में उनका फुलऑन एक्शन देखने को मिल रहा है। स्टंट और एक्शन सीन करना कटरीना के लिए आसान नहीं रहा है, इससे जुड़ा किस्सा उन्होंने शेयर किया है।
कटरीना को स्टंट और एक्शन सीन करते हुए कई बार चोट भी लगी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उनके साथ ऐसे हालात बन गए थे कि उन्हें लगा था कि वह मौत के बेहद करीब हैं और मरने वाली हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कटरीना उस घटना का जिक्र करती दिख रही हैं।
कटरीना कह रही हैं,”मैं एक बार एक हेलीकॉप्टर पर थी और उसमें दिक्कत होने लगी। हेलीकॉप्टर अचानक नीचे गिरने लगा। उस पल मुझे लगा था, हे भगवान, यह अंत है। मेरे जीवन का अंत और मुझे याद है, उस पल में, मैं केवल एक ही चीज सोच रही थी और वह थी, ‘मुझे आशा है कि मेरी मां ठीक रहेंगी।”
कटरीना कैफ को इस वक्त ‘टाइगर 3’ में नजर आ रही हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अब तक भारत में करीब 258 करोड़ कमा लिए है। टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें कैटरीना ने जोया के अपने किरदार को फिर निभाया है। इसके बाद एक्ट्रेस को विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा जाएगा। इस फिल्म की रिलीज को हाल ही में पोस्टपोन किया गया है।
फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कहा था कि बेहतर रिलीज विंडो के लिए फिल्म को स्थगित करना पड़ा। सोशल मीडिया पर मेकर्स की ओर से पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था, “हमने इस फिल्म को बहुत प्यार और जुनून के साथ बनाया है, जैसा कि हर फिल्म निर्माता करता है, हालांकि बैक टू बैक फिल्म रिलीज और 2023 के आखिरी दो महीनों में पैक होने के साथ, हमने खुशी के मौसम को बढ़ाने और अपना लाने का फैसला किया है।” फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में।”