बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। लेकिन, बॉलीवुड में सिक्का जमाने और नेम-फेम कमाने से पहले एक्ट्रेस बी-ग्रेड की फिल्मों में काम करती थीं। उन्हें हिंदी सिनेमा जगत में लाने वाला कोई और नहीं बल्कि सलमान खान ही हैं। वो पहली बार ‘भाईजान’ की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में नजर आई थीं। इसके बाद कटरीना के लिए बॉलीवुड के दरवाजे हमेशा के लिए खुल गए। कटरीना कैफ आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 41 साल की हो गई हैं।
कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ था। उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के एक ब्रिटिश उद्योगपति हैं, वहीं मां सुजैन वकील और चैरिटी वर्कर हैं। कटरीना कैफ ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग की ऐसी छाप छोड़ी को वो बस यहीं की होकर रही गईं। सलमान खान के साथ उनके प्यार के चर्चे खूब रहे हैं लेकिन, विक्की कौशल के साथ शादी करके एक्ट्रेस ने सभी को चौंका दिया था। ऐसे में इन दिनों उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर जमकर चर्चा है। इन सबके बीच आपको बता रहे हैं कि कटरीना या उनके पति विक्की कौशल कौन दोनों में से ज्यादा अमीर है। चलिए बताते हैं।
कटरीना कैफ के जैसे ही विक्की कौशल भी हिंदी सिनेमा जगत के एक सफल अभिनेता हैं। दोनों ही फिल्मों के अलावा कई अन्य माध्यमों के जरिए मोटी कमाई करते हैं। लेकिन, कटरीना कैफ पति से अधिक संपत्ति की मालकिन हैं। वो हसबैंड विक्की से ज्यादा अमीर हैं। Times Now की रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल की अनुमानित नेट वर्थ करीब 41 करोड़ रुपए है। वहीं, कैटरीना कैफ कुल 224 करोड़ की मालकिन हैं। इस लिहाज से कपल 265 करोड़ संपत्ति का मालिक है। वहीं, अगर एक फिल्म के लिए दोनों की फीस की बात की जाए तो विक्की 10-15 करोड़ रुपए एक फिल्म के लिए लेते हैं और कटरीना 15-21 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
विक्की कौशल ने कटरीना को विश किया बर्थडे
फिल्मों के अलावा यहां से मोटी कमाई करती हैं कटरीना
फिल्मों के अलावा कटरीना कैफ ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए करीब 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेस वुमन भी हैं। उनका खुद का ब्यूटी ब्रैंड भी है। इसे उन्होंने साल 2019 में लॉन्च किया था। इस कंपनी का रेवेन्यू 12 करोड़ बताया जा रहा है। इसके साथ ही कटरीना स्टेज शो, इंस्टा पोस्ट से भी मोटी कमाई करती हैं।
कटरीना का घर और गाड़ी
इसके अलावा अगर कटरीना कैफ के घर और गाड़ी की बात की जाए तो उनके पास मुंबई में 3बीएचके अपार्टमेंट है। इसकी कीमत 8.20 करोड़ बताई जाती है। लोखंडवाला में उनके पास 17 करोड़ की संपत्ति है। बांद्रा में 4बीएचके पेंटहाउस है। जहां पर वो विक्की कौशल के साथ रहती हैं। इंडिया के साथ-साथ एक्ट्रेस के पास लंदन में भी एक बंगला है। इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जाती है। वहीं, कार कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो उन्हें महंगी कारों का शौक है। उनके पास 42 लाख की ऑडी से 50 लाख की मर्सिडीज, 80 लाख की ऑडी क्यू7 और करीब ढाई करोड़ की रेंज रोवर वोग है।