फिल्म डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति अहम भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ तब से ही लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था फिल्म पहले 2023 दिसंबर में रिलीज होने वाली थी।

हालांकि, शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के साथ टकराव से बचने के लिए इसे 12 जनवरी तक रोक लिया गया था। वहीं अब फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। मैरी क्रिसमस को क्रिटिक्स से तारीफ मिली है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है।

फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन मेकर्स और स्टार्स को काफी निराश कर दिया था। फिल्म के ओपनिंग डे को लेकर जो उम्मीद की जा रही थी, फिल्म उस पर खरी नहीं उतरी है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन महज 2.55 करोड़ का कारोबार किया था। इसी बीच फिल्म की ओटीटी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म/

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैरी क्रिसमस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म मार्च में ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ ओटीटी डील 60 करोड़ रुपये में पक्की की है। वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में 3.50 करोड़ की कमाई हासिल की है। इसी के साथ, इसका अबतक का कुल कलेक्शन 9.65 करोड़ रुपए हो गया है। सैकनिक्ल की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने दो दिनों में 8 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। वहीं, ओवरसीज फिल्म 1 करोड़ तक पहुंची है। फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 7 करोड़ रुपए है। बता दें कि पहले दिन फिल्म की ऑक्यूपेंसी 11.56 परसेंट रही।

फिल्म की कास्ट

बता दें कि मेरी क्रिसमस 60 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन में कटरीना और विजय के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं। इसके अलावा, तमिल वर्जन में राधिका आप्टे, शनमुगराजा, केविन जय बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं।