बॉलीवुड के न्यू लव बर्ड्स कैटरीना कैफ और विकी कौशल अपनी शादी के बाद से काफी सुर्खियों में हैं। दोनों ने बीते साल दिसंबर में शादी रचाई थी। फैंस दोनों की तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं। इन दिनों दोनों ही अपने प्रोजेक्ट में बिजी हैं। यही कारण है कि दोनों हनीमून के लिए भी नहीं जा पाए हैं। खबर आ रही है कि काम में व्यस्तता के कारण अब दोनों साथ में वैलेंटाइन डे भी नहीं मना पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना, सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। लंबे समय से रुकी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो रही है। निर्माताओं ने फरवरी में फिल्म का आखिरी शूट शेड्यूल किया है, जो दिल्ली में होने वाला है। इसके लिए कैटरीना दिल्ली में होंगी और विकी को वैलेंटाइन डे पर उनसे दूर रहना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि फिल्म का आखिरी शूट जनवरी में पूरा होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाला गया।
इस फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान और कैटरीना 12 जनवरी को दिल्ली पहुंच जाएंगे। ये शूट करीब 10 से 12 दिन में पूरा किया जाएगा। शूट के दौरान कोरोना के मद्देनजर सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो किया जाएगा। जिसकी तैयारियां दिल्ली में शुरू हो चुकी हैं।
जहां एक तरफ कैटरीना अपनी फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग कर रही हैं। वहीं विकी ने भी हाल ही में सारा खान स्टारर फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं।
आपको बता दें कि कैटरीना और विकी शादी के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी बखूबी मेंटेन कर रहे हैं। विकी शादी के तुरंत बाद अपने शूट पर लौट गए थे। दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका नहीं छोड़ते हैं। शादी के एक महीना पूरा होने पर कैटरीना ने अपने पति विकी के साथ बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की। इसके साथ ही दोनों ने अपनी पहली लोहड़ी भी साथ में मनाई। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।