बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने पहले बच्चे के नाम का खुलासा कर दिया है। दोनों ने एक जॉइंट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने नन्हे बेटे का नाम दुनिया के सामने रखा, विहान कौशल। कपल की इस पोस्ट ने इंटरनेट पर आते ही फैंस का दिल जीत लिया।

पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर बेहद भावुक और निजी पल को दर्शाती है। तस्वीर में कटरीना प्यार से विक्की के हाथ पर अपना हाथ रखे नजर आ रही हैं, जबकि विक्की अपने नवजात बेटे की नन्ही उंगलियों को थामे हुए हैं। इस खूबसूरत तस्वीर के जरिए कपल ने अपने बेटे को आधिकारिक तौर पर फैंस से मिलवाया।

‘विहान’ नाम से जुड़ा खास फिल्मी कनेक्शन

बेटे के नाम का ऐलान होते ही फैंस ने एक दिलचस्प कनेक्शन नोटिस किया। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में उनके किरदार का नाम मेजर विहान सिंह शेरगिल था। इस कनेक्शन को देखकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “Uri में विक्की के किरदार का नाम भी विहान था।” इसके बाद कमेंट सेक्शन में बधाइयों और आशीर्वाद की बाढ़ आ गई।

यह भी पढ़ें: एक्टिंग छोड़ संन्यासी बनना चाहती थी 70-80 के दशक की ये हीरोइन, विनोद खन्ना के लिए लेने वाली थी बड़ा फैसला

बता दें कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म है, जिसमें उनके काम को बहुत ज्यादा सराहा गया था। ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। फिल्म की कहानी 2016 के उरी आतंकी हमले और उसके जवाब में की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था। इस नाम का मतलब जानने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: ‘अगली बार लड़की होगी’, बेटे काजू के जन्म के कुछ दिनों बाद ही काम पर लौटीं भारती सिंह, बोलीं- हर्ष का कसूर है…

बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 7 नवंबर को अपने बेटे का स्वागत किया था। आज ठीक दो महीने बाद कपल ने बेटे की पहली झलक फैंस को दिखाई और साथ ही उसके नाम का भी ऐलान किया।