कटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 नवंबर को माता-पिता बने थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बेहद खास अंदाज में इस खबर को शेयर किया था। अब 2 महीने बाद कपल ने बेटे के नाम की घोषणा की है। उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर साझा की है। तस्वीर के साथ ही इस जोड़े ने अपने बेटे का नाम विहान कौशल बताया है।
तस्वीर शेयर करते हुए इस कपल ने लिखा, “हमारी जिंदगी की रोशनी विहान कौशल। दुआएं कबूल हो गईं। जिंदगी खूबसूरत है। एक पल में हमारी पूरी दुनिया बदल गई। आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ गए हैं।” इस ऐलान के बाद सभी ने उनकी पोस्ट पर प्यार लुटाया है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और बधाई संदेशों की झड़ी लगा दी है।
हाल ही में एक बेटे की मां बनीं परिणीति चोपड़ा ने भी इस पोस्ट पर प्यारा सा रिएक्शन दिया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “Little buddy!” इनके अलावा कई अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट्स में अपना प्यार और बधाई संदेश शेयर किया है। जिनमें शिबानी अख्तर, मयालप जावेरी, सौफी चौधरी और कई अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं करूंगी विवाह’, शादी को लेकर फैंस ने पूछे सवाल तो श्रद्धा कपूर ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
सोच-समझकर सेलेब्स रखते हैं बच्चों के नाम
बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के ऐसे नाम रख रहे हैं जिनके नाम बेहद खूबसूरत और खास हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम सरायाह रखा है, जिसका मतलब “ईश्वर की राजकुमारी” है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है, जिसका मतलब “प्रार्थना” है। परिणीति चोपड़ा ने भी अपने बेटे का नाम नीर रखा है, जिसका मतलब “शुद्ध और दिव्य” है। अब कटरीना-विक्की ने भी बहुत सोच समझकर बेटे का नाम रखा है।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी करने दुबई पहुंचे सभी कंटेस्टेंट, तान्या मित्तल की हुई खास खातिरदारी
क्या है कटरीना-विक्की के बेटे के नाम का मतलब?
कटरीना और विक्की कौशल के बेटे विहान के नाम का अर्थ “भोर”, “सुबह”, “सूर्योदय”, या “नई शुरुआत” है। ये संस्कृत मूल का एक सुंदर नाम है और आशा, प्रकाश तथा सकारात्मकता का प्रतीक है, यह सूर्य की पहली किरण या नए दिन के आगमन से जुड़ा है।
