बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पोन्स मिल रहा है।

हालांकि इन दिनों विक्की अपनी प्रोफेशन लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में खबर सुनने को मिली है. कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और इसलिए कई ईवेंट्स में विक्की कौशल अकेले ही शिरकत कर रहे हैं। लेकिन इसकी वजह सच्चाई क्या है? आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

मां बनने वाली हैं कटरीना कैफ?

दरअसल बीते काफी समय से कटरीना कैफ किसी भी पब्लिक ईवेंट में नजर नहीं आई हैं। यहां तक की हाल ही में अंबानी के घर पर हुई गणेश पूजा में जहां बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा शामिल रहा, वहीं कैटरीना इस पूजा में दिखाई नहीं दी।

इस तरह हर इवेंट, पूजा और सभी गेट टुगेदर से दूर बना कर एक्ट्रेस ने अपने फैंस के मन में शक पैदा कर दिया है। कहा जा रहा है कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं इसलिए वह अपीयरेंस से दूरी बनाकर रख रही हैं।

क्या है असली वजह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना कैफ प्रेग्नेंट नहीं है। एचटी सिटी ने एक सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ‘दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं, खासतौर पर उनके कोलकाता इवेंट के बाद से। जहां उन्होंने कहा था कि उनके आस-पास ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए। वहीं इस दौरान उन्होंने ढीले-ढाले कपड़े पहने हुए थे, जैसे वह अपनी प्रेग्नेंसी छुपाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन यह सब महज अफवाहें हैं, और इन सभी बातों में कोई सच्चाई नहीं है। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं है, वो पब्लिक इवेंट में जाने से नहीं बच रही हैं। बल्कि वो अपने काम में व्यस्त हैं और कई कमिटमेंट्स की वजह से अलग-अलग शहरों में ट्रेवल कर रही हैं। इन दिनों वो मुंबई से बाहर हैं। वहीं एयरपोर्ट पर उनके स्पॉट न हो पाने का कारण है उनकी अर्ली मॉर्निंग फ्लाइट।’