‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ समेत कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में स्पेशल इफेक्ट्स एडिटिंग करने वाली 29 साल की कैथरीन चैपल की दर्दनाक मौत हो गई। साउथ अफ्रीका की एक सफारी यात्रा के दौरान एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना का शिकार हो गईं। जोहान्सबर्ग के पास स्थित एक वाइल्डलाइफ़ पार्क में खुले वाहन से गुजरते हुए उनपर शेरनी ने हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, कैथरीन अपनी कार की खिड़की नीचे करके कैमरे में एक शेर की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रही थीं। कुछ ही पल में सामान्य दिख रहा दृश्य भयावह बन गया- धूप में लेटी शेरनी अचानक उठी और खुली खिड़की से झपट्टा मारकर कैथरीन पर हमला कर दिया।

वाहन में मौजूद टूर गाइड ने तुरंत सामने की सीट पर छलांग लगाकर शेरनी को रोकने की कोशिश की। आईविटनेस के मुताबिक, गाइड ने पूरी ताकत से शेरनी को धक्का देने और मारने की कोशिश की, लेकिन वार बेहद तेज़ और घातक था। पहले झपट्टे के बाद शेरनी थोड़ी पीछे हटी, उसके मुंह और पंजों से खून टपक रहा था। लेकिन उसने तुरंत दूसरा हमला किया, जिससे कैथरीन को गंभीर चोटें आईं और उसका दाहिना कंधा अलग हो गया। मौके पर ही उनकी जान चली गई।

‘हम चांद के ऊपर हैं’ – राजकुमार राव-पत्रलेखा को एनिवर्सरी पर मिला सबसे बड़ा तोहफा, हुआ बेटी का जन्म

हमले में गाइड भी घायल हुआ और घबराहट की वजह से उसे दिल का दौरा पड़ गया।

कैथरीन के घरवालों ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि कैथरीन बेहद टैलेंटेड, संवेदनशील और साहस से भरी हुई थी। दुनिया को जानने और अनुभव करने का उसका जुनून सीमाओं में बंधा हुआ नहीं था, और जिनसे भी वह मिलती थी, उन्हें अपनेपन का एहसास कराती थी।

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अलावा कैथरीन ने ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘डायवर्जेंट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।