अभिनेता गोविंदा को 1 अक्टूबर की तड़के सुबह गोली लग गई। वह इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है और उनकी हालत भी स्थिर है। गोविंदा के परिवार वाले और फैंस उन्हें लेकर काफी परेशान हैं। इसी बीच गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी उन्हें मिलने अस्पताल पहुंची हैं और उनका वीडियो सामने आया है।
लंबे समय से कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह और गोविंदा-सुनीता अहूजा के बीच मनमुटाव चल रहा है। गोविंदा अपने भांजे से नाराज हैं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में कश्मीरा सब भूलकर मामा ससुर से मिलने अस्पताल पहुंची हैं। कृष्णा मामा के हालचाल लेने नहीं जा पाए, क्योंकि वो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं।
कैसे हुई घटना?
दरअसल गोविंदा को कोलकाता के लिए रवाना होना था और इससे पहले वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर अलमारी में रख रहे थे, तभी गोली गिरी और चल गई। इससे गोविंदा के घुटने में गोली लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी सर्जरी हो गई है और गोविंदा ने खुद फैंस के लिए स्टेटमेंट जारी कर बताया कि गोली निकाल दी गई है।
लड़खड़ाती आवाज में गोविंदा का बयान
गोविंदा के मैनेजर और उनकी बेटी का बयान पहले ही सामने आ चुका था। जिसमें उन्होंने बताया था कि गोविंदा खतरे से बाहर हैं और उन्हें लगी गोली सर्जरी से निकाल दी गई है। इसके बाद गोविंदा ने वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए फैंस को हेल्थ अपडेट दिया। लड़खड़ाती आवाज में गोविंदा ने कहा, “नमस्कार, प्रणाम। मैं हूं गोविंदा। आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां बाप के आशीर्वाद से और गुरु की कृपा की वजह से, जो गोली लगी थी अब वो गोली निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का और आप सब लोगों की प्रार्थना जो है, उसके लिए आप सब लोगों का धन्यवाद। प्रणाम।”
इससे पहले गोविंदा के करीबी शशि सिन्हा ने Indianexpress.com को बताया, “वह खतरे से बाहर हैं” पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “गोविंदा जी कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे जब यह घटना घटी। वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में ठीक से रख रहे थे तभी वह जमीन पर गिर गई। लाइसेंसी रिवाल्वर संभालने के दौरान गलती से गोली चल गई। चोट बाएं घुटने के नीचे लगी है, अब गोली निकाल दी गई है। उनकी बेटी टीना अस्पताल में मौजूद हैं। वह सभी से बात कर रहे हैं और ठीक हैं।”