लोक गायिका नेहा सिंह राठौर मोदी सरकार और उनके कार्यों को लेकर हमेशा कोई ना कोई प्रतिक्रिया देती हैं। अब भाजपा के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोदी सरकार में बदलते हुए कश्मीर के बारे में बताया गया है। इसके स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम अटैक का जिक्र करते हुए कटाक्ष किया है।
BJP के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है, “कश्मीर अब डर नहीं, गर्व की पहचान है। मोदी सरकार में भर रहा उड़ान है।” इसे शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।
नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “इसी साल अप्रैल महीने में पहलगाम आतंकी हमला हुआ और अक्टूबर आते-आते भाजपा बदलते कश्मीर पर वोट मांग रही है। जबकि पहलगाम के हत्यारे अभी पकड़े भी नहीं गए! इसे कहते हैं बेहयाई…ये होता है जनता की याददाश्त पर पैर रखकर झूठ बोलना…सच्चाई के चेहरे पर कालिख पोतना कोई भाजपा से सीखे!” इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं, कोई नेहा सिंह को ट्रोल कर रहा है तो कुछ ऐसे भी हैं जो उनका समर्थन कर रहे हैं।
एक अन्य ट्वीट में नेहा सिंह राठौर ने लिखा, “सरकार इन सवालों से डरती है। पहला सवाल- पुलवामा हमले के लिए RDX कहां से आया? दूसरा सवाल- पहलगाम हमले के समय पर्यटकों की सुरक्षा किसके आदेश पर हटाई गई थी? ये सवाल पूछने पर FIR कर दी जाती है लेकिन इनका जवाब नहीं दिया जाता। इन सवालों को भूलना नहीं है…पूछते रहना है।”
यह भी पढ़ें: दिवाली पर अमिताभ बच्चन ने अपने स्टाफ को दिया ऐसा तोहफा, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें वो सरकार पर रोजगार को लेकर तंज कस रही हैं। उन्होंने लिखा है, “12000 स्पेशल ट्रेनों की अपार सफलता के बाद 6181 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। जिन-जिनको ये 15 लाख रुपये…सॉरी 2 करोड़ रोजगार…सॉरी 6 हजार ट्रेनें मिलें वो इस खुशी को जरूर शेयर करें। इन सवालों को भूलना नहीं है…पूछते रहना है।”
