भोजपुरी एक्ट्रेस गार्गी पंडित सुपरस्टार पवन सिंह के साथ अब तक दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गार्गी बताती हैं कि वह पवन को काफी पसंद करती थीं। पवन पर उन्हें सीक्रेट क्रश था। इतना ही नहीं गार्गी पवन से शादी भी करना चाहती थीं। लेकिन दोनों स्टार्स अलग जाति से थे। गार्गी के अनुसार, यह जाति का पचड़ा उनकी शादी के बीच आया। इस वजह से वह पवन से शादी नहीं कर पाईं। वहीं पवन ने उत्तरप्रदेश के बलिया की ज्योति से 6 मार्च 2018 को शादी कर ली थी।

गार्गी बताती हैं, ‘पवन सिंह बिहार के आरा से हैं वह एक राजपूत हैं। वहीं गार्गी पंडित (ब्राह्मण) हैं। जब उन्हें पता चला कि पवन ज्योति से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो उस वक्त वह काफी उदास हो गई थीं।’ गार्गी कहती हैं, ‘अगर मैं भी राजपूत होतीं तो हम दोनों के बीच जाति की दीवार नहीं होती। लेकिन मैं पंडित हूं और एक पंडित के साथ ही ब्याहूंगी।’ गार्गी ने पवन और ज्योति को शादी की बधाइयां देते हुए कहा कि उन दोनों को देखते ही लगता है कि वह एक दूसरे के लिए बने हैं।

मशहूर सिंगर पवन सिंह ने नशे में की एक्ट्रेस की पिटाई, दीवार से लड़ा दिया सिर!

गार्गी कहती हैं, पवन कमाल के एक्टर हैं, उनके साथ गार्गी ने दो फिल्मों में काम किया है ‘कर्ज विरासत के’ और ‘लागी नहीं छूटे रामा’। दोनों फिल्मों में गार्गी ने पवन के अपोजिट काम किया। उन्होंने कहा कि ‘कर्ज विरासत के’ ने उन्हें पहचान दी। इस फिल्म में उनकी और पवन की गजब की कैमेस्ट्री रही। बता दें, हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के एक्टर पवन सिंह के बारे में खबर आई थी कि उन्होंने नशे ही हालत में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की पिटाई कर दी। दोनों एक्टर्स शूटिंग के सिलसिले में होटल पहुंचे थे। खबर है कि जब एक्टर ने अक्षरा को मारा उस वक्त होटल के कर्मचारी भी वहां मौजूद थे। इस दौरान पवन ने एक्ट्रेस के बाल पकड़ कर उनका सिर दीवार से मारा था।

ऐश्वर्या राय बच्चन और Pharrell Williams ने Vogue के लिए कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें