1 नवंबर को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में भी इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है।

अनुष्का शर्मा से लेकर कटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी तक इस त्योहार को बेहद ही धूमधाम से मनाती हैं । हालांकि कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जो यह व्रत नहीं रखती हैं। इस लिस्ट में करीना कपूर और दीपिका पादुकोण सहित कई अभिनेत्रियां शामिल हैं। वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो करवा चौथ को लेकर विवादित बयान दे चुकी हैं।

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। करीना कपूर करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। यहां तक की एक बार एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दैरान कहा था कि “जब बाकी औरते भूखी रहेंगी, तब मैं खूब खा रही होऊंगी। मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए भूखे रहने की जरूरत नहीं है।” बेबो के इस बयान पर उनकी खूब आलोचना भी हुई थी।

ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। एक्ट्रेस ने करवा चौथ को लेकर कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि “आजकल जहां लोग 40 की उम्र में दूसरी शादी कर लेते हैं, तो पहले पति के लिए फास्ट रखने से क्या फायदा? जब उनके साथ जिंदगी भर साथ रहना ही नहीं।” एक्ट्रेस का यह बयान काफी वायरल हुआ था। जब एक्ट्रेस को उनके इस बयान पर ट्रोल किया गया तो एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि “100 देश ऐसे हैं जहां करवाय चौथ का फास्ट रखे बिना वहां के पुरुष भारतीय पुरुषों से ज्यादा जीते हैं।”

रत्ना पाठक

वहीं एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “हमारा समाज बहुत ही रुढ़िवादी होता जा रहा है। ये अजीब नहीं है कि पढ़ी-लिखी महिलाएं भी पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।’ रत्ना पाठक को उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।”