Bollywood Couples first Karwa chauth: देशभर में बीते दिन 1 नवंबर को करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) धूम-धाम से सेलिब्रेट किया गया। महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत किया। वहीं, इसकी हलचल बॉलीवुड में भी खूब देखने के लिए मिली है। बी-टाउन में कुछ ऐसे कपल्स रहे हैं, जिन्होंन इस बार शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मनाया। इसमें परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chaddha) और कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई कपल्स शामिल हैं तो चलिए बताते हैं कि किस सेलेब ने कैसे सेलिब्रेट किया…

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए उनका पहला करवा चौथ बेहद ही स्पेशल रहा। इस सेलिब्रेशन की फोटोज को दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। परिणीति करवा चौथ पर लाल सूट, हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं। सादगी भरे लुक में वो बेहद ही प्यारी लग रही थीं। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिली साथ ही राघव ने एक्ट्रेस को मेहंदी भी लगाई। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया। आप नेता ने पत्नी को पानी पिलाकर व्रत खोला।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

इस लिस्ट में लोगों के दूसरा फेवरेट कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा रहे। इस सेलिब्रेशन की फोटो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कियारा पिंक सूट में सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं और चलनी से सिद्धार्थ को देख रही हैं। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘ब्लैस्ड।’

हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया

साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मनाया है। उनकी शादी शुरू से ही काफी चर्चा में रही हैं। इसकी वजह उन्होंने दोस्त के एक्स पति से शादी रचाई है। करवा चौथ एक्ट्रेस के लिए बेहद ही स्पेशल रहा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें उन्हें रेड वेलवेट साड़ी में देखा गया, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी के साथ ही हंसिका ने हाथों में मेहंदी, माथे पर लाल बिंदी, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर के साथ लुक को कंप्लीट किया था।

शिवालिका ओबेरॉय-अभिषेक पाठक

‘खुदा हाफिज’ फेम एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने इस साल फरवरी में डायरेक्ट अभिषेक पाठक संग सात फेरे लिए थे। ऐसे में उनका ये पहला करवा चौथ रहा। एक्ट्रेस ने करवा चौथ पर रेड साड़ी, मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी और गले में मंगलसूत्र कैरी किया था। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था।

स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने साल 2023 की शुरुआत में ही शादी की थी। उन्होंने भी पहला करवा चौथ मनाया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उनका मेकअप का वीडियो है।

अथिया शेट्टी-केएल राहुल

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने भी इसी साल शादी की है। ऐसे में इस बार कपल का पहला करवा चौथ रहा। इस खास अवसर पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर चांद की फोटो शेयर की है।