Kartik Aryan-Kiara Advani SatyaPrem Ki Katha Trailer: कियारा अडवाणी और कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी के जरिए दोनों दूसरी बार पर्दे पर रोमांटिक केमिस्ट्री शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। फैंस को इस जोड़ी की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में इसका ट्रेलर वीडियो रिलीज किया जा चुका है, जिसमें इनके बीच कमाल की लव केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। वीडियो पर फैंस और ऑडियंश जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया गया था, जिसके बाद लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब ट्रेलर के रिलीज के साथ ही लोगों इंतजार भी खत्म हो गया है। कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर मूवी के ट्रेलर वीडियो के रिलीज की जानकारी दी है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘शायद मैं इस दुनिया में कुछ करने ही नहीं आया, सिवाय तुमसे प्यार।’ वीडियो को नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
अगर, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के ट्रेलर वीडियो की बात की जाए तो ये लव, रोमांस और इमोशन्स के डोज से भरपूर है। दोनों स्टार्स की लव केमिस्ट्री तो दर्शकों का दिल जीत रही है। लव एंगल पर बनी इस फिल्म को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं। वो उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म कुछ नया स्टैंडर्ड सेट करेगी। हालांकि, ट्रेलर देखकर आपको हीर-रांझा की कहानी वाली फीलिंग भी आएगी। आपको लगेगा कि आपने जैसे फिल्म पहले कहीं देखी है। खैर, अब तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इसकी कहानी क्या है? मेकर्स दर्शकों को क्या दिखाना चाहते हैं?
इस दिन रिलीज होगी ‘सत्यप्रेम की कथा’
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे 29 जून को रिलीज किया जाएगा। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। एनजीई और नमः पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है।
FAQs
1. कार्तिक आर्यन किसके बेटे हैं?
कार्तिक आर्यन के पिता, डॉ. मनीष तिवारी, एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं, और उनकी मां डॉ. माला तिवारी, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
2. कार्तिक आर्यन का जन्म कब हुआ था?
कार्तिक आर्यन 32 साल के हैं। उनका जन्म 22 नवंबर, 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था।