Kartik Aaryan:कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर जब से दर्शकों के सामने आया है काफी चर्चा में बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया लेकिन फिल्म का एक डायलॉग है जो कई लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा। फिल्म में मैरिटल रेप को लेकर संवाद है जो कि कार्तिक आर्यन के मुख से निकलते हैं। बस इसी डायलॉग के बारे में अब सोशल मीडिया पर बात हो रही है और इसका विरोध भी किया जा रहा है।
मैरिटल रेप पर फिल्म के ट्रेलर में एक जोक क्रैक किया जाता है। इसमें कार्तिक एक्टर आपारशक्ति खुराना से बात कर रहे होते हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टेल की रिपोर्ट के मुताबिक- मेकर्स ने सोचा है कि वह इस डायलॉग को फिल्म में एडिट कर देंगे। ताकि कोई बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी न हो। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सीन को एडिट कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट में सोर्स के मुताबिक- ‘जब से प्यार का पंचनामा का वह एक डायलॉग हिट हुआ जिसमें कार्तिक काफी लंबा डायलॉग बोलते हैं, ऐसा ही कुछ इसबार भी मेकर्स ने कार्तिक के साथ इस डायलॉग को लेकर करने की कोशिश की थी। लेकिन अब इसे हटादिया जाएगा।’
बता दें, कार्तिक फिल्म में चिंटू त्यागी बने हैं। त्यागी अपने दोस्त (Aparshakti Khurana) को बताता है कि ‘बीवी से सेक्स मांगे तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स न दें तो हम अत्याचारी, और किसी तरह से जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर लें तो हम बलात्कारी।’
फिल्म के ट्रेलर में इस डायलॉग को सुनकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया था। लोग इस बीच ट्विटर पर कहते दिखे- क्या मैरिटल रेप आपको जोक लगता है? इस डायलॉग को इनसेंसिटिव कहा गया। बता दें, फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।
इस फिल्म को मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz ) ने डायरेक्ट और भूषण कुमार ने रेणू रवि चोपड़ा और कृष्णा कुमार संग मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को टक्कर देने के लिए ही 6 दिसंबर को संजय दत्त और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ (Panipat) भी आ रही है। फिल्म में संजय और अर्जुन के अलावा कृति सेनन भी हैं।