फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की खबरों के बीच, कार्तिक आर्यन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों का दावा है कि कार्तिक ने इस फिल्म के निर्माताओं को सपोर्ट करने के लिए अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा छोड़ दिया है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि कार्तिक ने धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद अपनी तय फीस में से 15 करोड़ रुपये छोड़ दिए। सूत्रों ने कहा कि कार्तिक का यह निर्णय ये बताता है कि वो जिम्मेदार एक्टर हैं। खासकर ऐसे समय में जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का फ्लॉप होना आम बात हो गई है। अभिनेता सफलता का जश्न तो तुरंत मनाते हैं, लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने पर बहुत कम ही आगे आकर नुकसान की भरपाई करते हैं। बताया जा रहा है कि कार्तिक के आर्थिक नुकसान को सहने के इस कदम की सराहना हो रही है और कई लोग इसे समय की मांग बता रहे हैं।

अंदरूनी सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि फिल्म को दर्शकों का समर्थन न मिलने के बावजूद कार्तिक इसके साथ मजबूती से खड़े रहे और निर्माताओं का समर्थन करते रहे। उनके इस कदम को सिर्फ एक मुख्य अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि एक सहयोगी के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM REVIEW: रोमांस के साथ इमोशन से भरपूर है कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’, यहां पढ़ें रिव्यू

पहले भी ऐसा कर चुके हैं कार्तिक

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कार्तिक ने फिल्म फ्लॉप होने पर मेकर्स का बोझ कम किया हो। इससे पहले ‘शहजादा’ फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी कार्तिक ने निर्माताओं पर दबाव कम करने के लिए अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा छोड़ दिया था। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि उनकी पीढ़ी के सितारों में इस तरह के कदम कम ही देखने को मिलते हैं और यह उनकी जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है, जो भविष्य में उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Kartik Aryan: OTT पर देख सकते हैं ‘शहजादा’ कार्तिक आर्यन की ये 7 फिल्में, IMDb पर मिली है अच्छी रेटिंग्स

कैसा है TMMTMTTM का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपेक्षा से काफी कम रहा। पहले दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ से ओपनिंग की और तीन दिनों में फिल्म केवल 18.5 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। पांच दिनों में फिल्म ने 23 करोड़ कमाये और पहले हफ्ते में इशका कुल कलेक्शन 30.15 करोड़ रहा। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 32 करड़े रहा और वर्ल्डवाइड इसने 32.93 करोड़ का ही बिजनेस किया।