बी-टाउन एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा। बीते साल की शुरुआत में उनकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हुई, जिसने भी उनकी इस मूवी को देखा उसने एक्टर के अभिनय की जमकर तारीफ की। इसके बाद साल के आखिर में उनकी मूवी ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त थी, जिसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया।

कार्तिक की ये मूवी रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर छा गई और इसने काफी अच्छी खासी कमाई की। अब एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपनी इस फिल्म को लेकर बात की और अपने कई अनुभव भी शेयर किए।

Screen: ‘लव-हेट वाला रिलेशनशिप है’, कार्तिक आर्यन ने बताया करण जौहर संग कैसा है उनका रिश्ता

कार्तिक आर्यन ने की ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर बात

कार्तिक आर्यन ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के ठीक बाद, मुझे तीसरे पार्ट का वन-लाइनर बताया गया, जो दरअसल क्लाइमेक्स वाला हिस्सा था। मैं उस विचार को लेकर वाकई बहुत उत्साहित था। वास्तव में, यह पूरी फिल्म इसी सीक्वेंस के इर्द-गिर्द लिखी गई थी। वहीं, एक्टर ने आगे कहा कि मुझे पता था कि टीम सावधानी से हिस्सों को संभालेगी। मुझे पता था कि यह सिनेमाई रूप से समृद्ध होगा, लेकिन कैरिकेचर नहीं।

इस सीक्वेंस को ‘भूल भुलैया 3’ का इमोशनल कोर बताते हुए कार्तिक आर्यन ने बताया कि दर्शक उससे जुड़े रहे और उन्हें ट्विस्ट पर यकीन हो गया। कार्तिक ने कहा कि बहुतों को उस ट्विस्ट की उम्मीद नहीं थी, है न। इसलिए, हम इस विचार पर अड़े रहे और उसी पॉइंट से जर्नी शुरू होगी। एक्टर ने कहा कि मुझे खुशी है कि लोग अपनी कहानियों को ‘भूल भुलैया 3’ से जोड़ रहे हैं। लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं, कहानी के साथ अपने कनेक्शन पर चर्चा कर रहे हैं, आदि।

ट्रांसजेंडर वाले सीन पर क्या बोले कार्तिक

वह सीन जिसमें उन्हें एक ट्रांसजेंडर किरदार के रूप में दिखाया गया था, उनके करियर में भी एक महत्वपूर्ण पल बन गया। एक्टर ने कहा कि मैं पहली बार ऐसा डांस कर रहा था। सोनू निगम द्वारा गाए गए इस गाने ने फिल्म में बहुत अधिक गंभीरता ला दी। हमने गाने के लिए और भी डांस सीक्वेंस शूट किए, लेकिन हमें उनमें से बहुत कुछ छोड़ना पड़ा। बेशक, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ यह एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए भी एक बड़ा सिनेमाई पल था।

Screen: ‘बेशर्म हो गया था’, पहला रोल मिलने से पहले कार्तिक आर्यन ने झेले थे कई रिजेक्शन, एक्टर बोले- मुझे नहीं पता था कि…