बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। साल 2024 में उनकी मूवी ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब वह अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने अब स्क्रीन के साथ बात करते हुए बताया है कि वह निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ कैसा बॉन्ड रखते हैं।
दरअसल, साल 2021 में यह खबरें आई थी कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच अनबन हो गई है। दोनों साथ मिलकर फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी काम करने वाले थे, लेकिन इनकी अनबन की वजह से वो फिल्म नहीं बन पाई और फिर कार्तिक को उससे बाहर भी कर दिया गया। हालांकि, अब कार्तिक और करण के बीच सब ठीक है और दोनों एक नई फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में जब एक्टर से उनके और डायरेक्टर के रिलेशनशिप पर बात की गई तो कार्तिक ने क्या कहा, चलिए जानते हैं।
करण जौहर को लेकर क्या बोले कार्तिक
स्क्रीन इवेंट में कार्तिक आर्यन को उनकी और करण जौहर की एक तस्वीर दिखाई गई, जिसमें निर्माता एक्टर के कान पकड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहे थे। इस फोटो को देखकर वहां मौजूद दर्शक और कार्तिक काफी हंसने लगे। इसके बाद एक्टर ने कहा कि इस पर क्या बोलूं। करण के साथ मेरा ‘लव और हेट’ वाला बॉन्ड है और यह फोटो उसी को दिखाती है।
कार्तिक ने आगे बताया कि ये फोटो को ‘दोस्ताना 2’ पर काम शुरू करने से ठीक पहले ली गई थी। यह मोमेंट तब का है जब हम लोगों ने पहली फिल्म, जो हमारी होनी थी कभी, वो साइन की थी। तो तब का मोमेंट है। मुझे लगता है कि वह जानते थे की मैं… फोटो पहले से ले ली थी।
लास्ट में कार्तिक ने अपने फैंस को यह विश्वास दिलाया कि वह करण के साथ फिर से काम कर रहे हैं। ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ टाइटल वाली यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और 2026 में रिलीज होने वाली है, जिसका निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं। इस बारे में एक्टर ने कहा कि अभी मैं इनके साथ फिल्म कर रहा हूं और हम साथ में ये फिल्म कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म तो होगी। ये फिल्म मैं पूरी तरह करूंगा और वो भी पूरी तरह करेंगे ये फिल्म।