अभिनेता कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत ‘प्यार का पंचनामा’ में काम करके की थी। इसके बाद एक्टर ने कई मूवीज में अपना दम दिखाया और लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। इन दिनों वह अपनी आने वाली मूवी ‘आशिकी 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में स्क्रीन के साथ हुए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कैसे ‘प्यार का पंचनामा’ में पहला रोल मिलने से पहले उन्होंने कई रिजेक्शन का सामना किया था।
हर रोज ऑडिशन देते थे कार्तिक
स्क्रीन के साथ बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने शेयर किया कि मुझे कॉउंटलेस रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। मैं रोजाना ऑडिशन देता था। बहुत से लोग एक ही सपने के साथ यहां आते हैं कि अभिनेता बनना है, मैं उनमें से एक था। मुझे नहीं पता था कि मेरी क्या संभावनाएं हैं, लेकिन मैं बस इसे आजमाना चाहता था। लगभग चार साल बाद, मुझे अपनी पहली भूमिका मिली। मैं उस अवसर के लिए आभारी हूं।
इसके बाद जब एक्टर से यह पूछा गया कि सभी रिजेक्शन के बावजूद ऐसा क्या था, जिसने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। इसके जवाब में कार्तिक ने कहा कि आदत हो गई थी, बेशर्म हो गया था। हर दिन मैं सुनता था कि यह रोल आपके लिए ठीक नहीं है। एक पॉइंट के बाद आप सुन्न हो जाते हैं, लेकिन आपको हर दिन दिखाना होता है। आत्म-विश्वास बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर जब कोई आपकी महत्वाकांक्षा पर भरोसा नहीं कर रहा हो।
मैं इस सोच के साथ चलता था कि खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं ओवर कॉंफिडेंट में था और सोचता था कि मुझे रिजेक्ट करने में उनका नुकसान है। खुद पर विश्वास करना और कड़ी मेहनत करना महत्वपूर्ण है। वे दोनों साथ-साथ चलते हैं। मैं भी ऐसा व्यक्ति हूं, जो मेनिफेस्टेशन में विश्वास करता था। मैं उसे लिखता था और अपने लक्ष्य को साकार करता था। आखिरकार, सब कुछ ठीक हो गया।
बता दें कि कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में कार्तिक के अलावा दिव्येंदु शर्मा, नुसरत भरूचा और सोनाली सहगल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
