बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने करीना कपूर खान के रेडियो शो में हिस्सा लिया। इस दौरान कार्तिक ने जमकर मस्ती की और खुलकर बातचीत की। शो के दौरान करीना ने कार्तिक के साथ एक फन गेम खेला जिसमें कार्तिक को बिना समय गवाए करीना के इस सवाल का जवाब देना था कि वो किसे पसंद करेंगे, किसे दोस्त बनाएंगे और किसे ब्लॉक करेंगे।

करीना ने पहला नाम सारा अली खान का लिया जिसके जवाब में कार्तिक ने कहा LIKE, इसके बाद करीना ने नुसरत भरुचा का नाम लिया जिसके बाद कार्तिक जवाब देने मे संकोच करते हुए नजर आए क्योंकि उनके पास केवल दो ऑप्शन बचा था फ्रेंड और ब्लॉक। करीना ने कार्तिक से कहा कि उन्हें जवाब देना ही होगा आखिरकार कार्तिक ने सोच विचार करते हुए नुसरत भरुचा को ब्लॉक और कृति सेनन को Friendzone करने का फैसला किया।

शो के दौरान करीना ने कार्तिक से डेटिंग ऐप को लेकर भी सवाल पूछा कि क्या आपने कभी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल किया है जवाब में कार्तिक ने कहा कि नहीं आज तक मैंने कभी ऐसा नहीं किया। कार्तिक का जवाब सुनकर करीना ने कहा कि हां आप क्यों करेंगे डेटिंग ऐप का इस्तेमाल आपके लिए तो ऑडिटोरियम पहले से ही लड़कियों से भरा हुआ रहता है।

बता दे कि हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है। मुदस्सिर अजीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक के अलावा अन्नया पांडे, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। वहीं करीना कपूर बहुत जल्द बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज से वापसी करने वाली हैं। फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज होगी।