बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों छाए हुए हैं, एक्टर की सारी फिल्में सुपरहिट हो रही हैं। कार्तिक की फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ पैंडमिक के बाद रिलीज हुई थी और पोस्ट पैंडमिक पहली सुपरहिट फिल्म बन गई थी। हालांकि उस वक्त इस बात की खूब चर्चा हुई थी कि कार्तिक ने अक्षय कुमार की फिल्म छीन ली। क्योंकि पहली भूलभुलैया में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। खबर तो यहां तक भी आई कि कार्तिक अब हेरा फेरी 3 में नजर आने वाले हैं, जबकि इस फिल्म के पहले दो पार्ट में अक्षय कुमार थे। वहीं ये भी खबर है कि कार्तिक हाउसफुल फ्रेंचाइजी में भी काम करना चाहते हैं। इस बारे में जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वो अक्षय कुमार का काम छीन रहे हैं तो कार्तिक आर्यन ने क्या कहा, यहां जानिए।

अक्षय कुमार के फैन हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में मेहमान बनकर पहुंचे, यहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्में क्यों छीन ली? इस पर कार्तिक आर्यन ने जवाब देते हुए कहा- मैंने वो छीनी नहीं, मैं अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन हूं। ये सारे कॉल पूरी तरह से प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स के होते हैं, और वही डिसाइड करते हैं कि कौन ये वाली फिल्में करेगा। स्पाइडर मैन कई बार चेंज होता है, बैटमैन चेंज होता है जेम्स बॉन्ड चेंज होता है। वो प्रोड्यूसर्स डायरेक्टर का कॉल होता है।

अक्षय के पीछे क्यों पड़े हैं कार्तिक आर्यन?

कार्तिक से जब पूछा गया कि वो अक्षय के पीछे क्यों पड़े हैं? हेरा-फेरी करना चाहते हैं, हाउसफुल करना चाहते हैं। इस पर कार्तिक हंसते हुए कहते हैं- मुझे कई बार ऑफर की जाती हैं फिल्म। उन्हें पता है कि मैं कितना प्रोफेशनल हूं और कितनी क्रिएटिव तरीके से उसे करूंगा। उन्हें पता है कि मैं उसमें ढल जाऊंगा। चाहे वो रोमांटिक हो एक्शन हो, कॉमेडी हो या हॉरर कॉमेडी हो। ऐसा नहीं है कि सारे सीक्वल चलते हैं। कार्तिक ने यह भी कहा कि वो कभी किसी को कॉपी नहीं करते हैं। वो अपने तरीके से करते हैं। कार्तिक ने कहा कि फैन ने इसे हिट बनाया है, बच्चे मेरे पास रूह बाबा की तरह बनकर आते थे, डांस करते थे। कार्तिक ने कहा कि वो जॉनर के हिसाब से काम करते हैं।

शहजादा में नजर आने वाले हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्में सुपरहिट रही हैं, एक्टर अब जल्द ही शहजादा में कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं। रोहित धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।