बेहद कम समय में कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमा लिया है। इसके साथ अब वह आलीशान बंगले के मालिक भी बन गए हैं। जी हां!कार्तिक आर्यन ने मुंबई के पॉश एरिया जुहू ममें अपने लिए लगजरी अपार्टमेंट खरीदा है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक के नये घर की कीमत 17.50 करोड़ है। ये अपार्टमेंट जुहू स्कीम के एनएस रोड़ नंबर 7 पर सिद्धि विनायक बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर है। वैसे तो इस घर की वैल्यू 7.49 करोड़ है, लेकिन कार्तिन ने इसे प्रीमियम पर खरीदा है, जिसके लिए उन्हें 17.50 करोड़ का भुगतान करना पड़ा है। एक्टर का ये घर 1,593.61 वर्ग फुट में फैला है।
शाहिद कपूर के बंगले में लीज पर रहते थे कार्तिक
आपको बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में ही कार्तिक आर्यन ने शाहिद कपूर का जुहू तारा रोड स्थित बंगला लीज पर लिया था। इसके लिए वह 7.5 लाख रुपये किराया दे रहे थे। शाहिद का ये बंगला प्रनेता बिल्डिंग में स्थित है। जहां एक साल पहले तक शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत कपूर और बच्चों के साथ रहते थे।
बाद में वह वर्ली में एक शानदार डुप्लेक्स में शिफ्ट हो गए। फिलहाल कार्तिक अभी इसी घर में रह रहे हैं, जो 3,681 वर्ग फुट में फैला है। इसमें दो पार्किंग हैं। ये प्रॉपर्टी शहिद कपूर ने मीरा से शादी करने से पहले साल 2014 में खरीदी थी।
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस वक्त ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले कार्तिक फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे और उससे पहले आलाया फर्निचरवाला के साथ ‘फ्रेडी’ में नजर आए थे। जो डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। इसके आलावा कार्तिक आने वाले समय में कबीर खान और हंसल मेहता की फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ में भी नजर आने वाले हैं।