Kartik Aaryan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन बी टाउन के बेस्ट स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से मिली। इस मूवी के बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर ‘लुका छिपी’, ‘लव आज कल’, ‘भूल भुलैया 2’ समेत कई मूवीज में काम किया।

एक्टर की जितनी प्रोफेशनल लाइफ चर्चा में रही है, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ ने भी लाइमलाइट बटोरी है। एक बार खुद अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने इस लिए अभिनेता को छोड़ दिया था, क्योंकि वह एक्टर बनना चाहते थे। कार्तिक 22 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनकी इस स्टोरी के बारे में।

YRKKH: ‘कार्तिक’ से लेकर ‘अक्षरा’ तक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन लीड किरदारों की हुई दो बार शादी, शो देख फैंस ने पकड़ लिया माथा

गर्लफ्रेंड ने कही थी एक्टर से ये बात

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने ब्रूट के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान अभिनेता ने बताया कि मेरा एक डिसीजन ये हुआ था कि हां अगर मैं एक्टर बनूंगा, तो मुझे मेरी गर्लफ्रेंड ने बोला था कि वो एक्टर के साथ नहीं रह पाएगी। उसको लगा था कि मैं डील नहीं कर पाउंगी। एक्टर की लाइफ और एक्टर्स के साथ रहना, तो वह एक चीज थी जिसने मेरा बहुत हार्टब्रेक किया।

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा डिस्ट्रक्ट था उस समय दिमाग से और सोचता रहता था कि मैं क्या करूं। करियर बना तो है नहीं जो मैंने डिसाइड कर किया की हां ब्रेकअप कर लेता हूं और फिर करियर पर ध्यान देता हूं, लेकिन उसके लिए होना भी चाहिए था उस टाइम। फिर काफी समय तक ये भी सोचा था कि शायद से कुछ समय बाद वो रियलाइज करेगी, लेकिन वो कभी हुआ नहीं और मुझे लगता है वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं।

दो दोस्तों को किया डेट

इसके बाद इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस के साथ ‘भूल भुलैया 3’ एक्टर का नाम जोड़ा गया। वहीं, नेहा धूपिया के शो में उन्होंने बात करते हुए बताया था कि मैंने दो फ्रेंड्स को एक साथ डेट नहीं किया है, लेकिन बाद में वह दोनों फ्रेंड्स बन गई। ऐसे में मैं यह कह सकता हूं कि मैं दो फ्रेंड्स को डेट करने का दोषी हूं।

CineGram: दीवार पर खून, खोपड़ी के टुकड़े, जब हेलेन ने बयां किया था बर्मा का आंखों देखा हाल, 9 महीने तक चली थीं पैदल