Fan Misbehave With Sreeleela: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और साउथ की फिल्मों में धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दोनों एक साथ अनुराग बसु की मूवी में नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ, लेकिन इसके कई वीडियो और फोटोज सामने आ चुके हैं। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों स्टार्स का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की और इस दौरान एक्टर बेखबर आगे चलते रहे।

वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिलता है कार्तिक आर्यन आगे-आगे चल रहे होते हैं और पीछे श्रीलीला चल रही हैं, लेकिन तभी एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे वह बहुत बुरी तरह से सहम जाती हैं। ये वीडियो देखने के बाद अब फैन भी हैरान हो गए हैं। यूजर कमेंट कर इस पर अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मिली बड़ी राहत, मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

भीड़ में फैंस ने की बदसलूकी

पापापैपराजी ऑफिशियल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला भीड़ में अपनी टीम के साथ कहीं जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर आगे चल रहे हैं और एक्ट्रेस पीछे-पीछे। तभी अचानक भीड़ में से कोई शख्स जबरदस्ती उनका हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लेता है और वह घबरा जाती हैं।

हालांकि, तुरंत ही उनकी टीम और गॉर्ड फटाफट हरकत में आ जाती है और उन्हें भीड़ से निकालकर आगे सुरक्षित ले आती है। वहीं, एक्ट्रेस भी फिर चेहरे पर मुस्कान के साथ चलने लगती हैं। दूसरी तरफ इस पूरे इंसिडेंट से कार्तिक बेखबर आगे-आगे चलते रहते हैं। उन्होंने काफी देर बाद पीछे मुड़कर देखा, तब तक एक्ट्रेस बाहर आ चुकी थीं। अब इस पर यूजर ने अपना रिएक्शन दिया है।

कार्तिक की इस हरकत से खफा हुए लोग

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि जिसने भी यह किया उसे सजा मिलनी चाहिए। तो कुछ ने कहा कि कार्तिक को भी ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा कुछ लोगों ने एक्टर को सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा कि कार्तिक के पास कोई तीन आंखें थोड़ी है, जो उन्हें पता चलेगा कि पीछे क्या हो रहा है।

जया बच्चन ने झटका बुजुर्ग महिला का हाथ, मनोज कुमार की प्रेयर मीट में सेल्फी मांगने पर फूटा गुस्सा, रिकॉर्ड हुई घटना