इस साल की शुरूआत बॉलीवुड के लिए काफी अच्छी साबित हुई है। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ये फिल्म अब तक कि सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में अब तक ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब फरवरी के तीसरे हफ्ते में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होने की कतार में हैं। इस हफ्ते हिंदी की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।

वहीं तमिल, कन्नड़ तेलुगु मलयालम सहित अन्य भाषाओं में भी कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

शहजादा

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा’17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी तारीख बदल दी गई। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कीर्ति सेनन भी लीड रोल में हैं।

एंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ 17 फरवरी को रिजील होगी। इस फिल्म को पीटर रीड के डायरेक्शन में बनाया गया है। एंटमैन सिरीज की थर्ड इंस्टॉलमेंट में स्कॉट लैंग के रोल में पॉल रोड नजर आएंगे।

द नाइट मैनेजर

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस सीरीज में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

माइनस वन-न्यू चैप्टर

वेब सीरीज माइनस वन-न्यू चैप्टर 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में वरुण और रिया की प्रेम कहानी को एक्टर आयुष मेहरा और आयशा अहमद निभाते नजर आएंगे।