बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में जगह उनकी एक्टिंग की वजह से मिली है। फैन्स कार्तिक की एक्टिंग के दीवाने हैं। साथ ही फैन्स उनकी क्यूटनेस और लुक्स पर भी फिदा हैं। कार्तिक आर्यन ने अब तक कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर उन्हें खासा एक्टिव देखा जाता है। इसी बीच कार्तिक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उस समय का है, जब उन्होंने अपनी मां को उनके जन्मदिन पर एक शानदार मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता अपने माता-पिता को जन्मदिन के मौके पर डिनर पर जाने के लिए कहते हैं। फिर वो अपने फैन्स से कहते हैं कि वो उन्हें डिनर के लिए नहीं ले जा रहा है, बल्कि उन्हें कार खरीदने के लिए कार शोरूम में ले जा रहा है। कार्तिक आगे कहते हैं ‘एक बार हम एक अंतरराष्ट्रीय वेकेशन पर थे और हमने कई बड़ी कारें देखीं, लेकिन मेरी मां ने एक छोटी कार पर नजर डाली, और उसे ‘खिलोना’ कहा था। वो एक मिनी कूपर कार थी। उसी वक्त मैंने तय कर लिया था कि मैं एक दिन उनके लिए इस कार को खरीदूंगा।

वीडियो में कार्तिक की मां पहुंचते ही पूछती हैं ‘रात के खाने का क्या हुआ?’ जिस पर कार्तिक कार की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं ‘ये आपका डिनर है’। कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी आश्चर्य व्यक्त करती हैं और कहती हैं ‘मुझे पता था कि तुम जरूर इसे लोगे, लेकिन मुझे लगा कि तुम्हें कम से कम 2-3 साल और लगेंगे’। वहीं कार्तिक जवाब दते हुए कहते है ‘थोड़ा तो विश्वास रखो अपने बेटे पे’।

वहीं माला बाद में अपने पति मनीष के साथ और फिर कार्तिक के साथ कार में बैठती है। अपने बेटे को किस करते हुए परिवार ने कुछ गर्मजोशी भरे पल साझा किए। उन्होंने कार के बोनट पर केक भी कटा था।

बाद में कार्तिक आर्यन शोरूम से बाहर उन फैन्स से बातचीत करने के लिए निकलते हैं, जो उनका इंतजार कर रहे थे और उन्होंने उनके साथ सेल्फी भी क्लिक की। साथ ही उनके फैन्स ने भी उनकी मां को बधाई दी और कहा ‘जन्मदिन मुबारक हो चाची, हम आपके बेटे से प्यार करते हैं’।

गौरतबल है कार्तिक आर्यन को ‘प्यार का पंचनामा सीरीज’, ‘लव आज कल’, ‘लुका चुप्पी’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं अभिनेता के पास पाइपलाइन में बड़ी फिल्मों की एक लंबी सूची है, जिसमें ‘भूल भुलैया 2’, ‘शहजादा’, ‘फ्रेडी’, ‘कैप्टन इंडिया’ और’ सत्यनारायण की कथा’ शामिल हैं।