Entertainment News Highlights 19 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। शालीन भनोट की पूर्व पत्नी दलजीत कौर ने अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल संग शादी कर ली है। कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato 18 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं दिख रहा है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। बिग बॉस 16′ के विनर एमसी स्टैन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर में उनका लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। सिर्फ यही नहीं, आरोप है कि बजरंग दल ने रैपर की पिटाई की और धमकी भी दी। वहीं केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को एक शख्स ने 5 अलग-अलग भाषाओं में गाया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सिंगर की जमकर प्रशंसा की है। केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में गाकर स्नेहदीप इस वक्त काफी सुर्खियों में आ गए हैं। मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें।

Live Updates
23:32 (IST) 19 Mar 2023
सलमान को आया धमकी भरा ईमेल, घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरा ईमेल आया है, जिसके बाद उनके घर के बाह की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

16:56 (IST) 19 Mar 2023
विद्या बालन की गायकी के फैंस हुए दिवाने

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपना फेवरेट बंगाली गाना गाया है और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

16:54 (IST) 19 Mar 2023
जूनियर एनटीआर को देखकर फैंन हुई बेकाबू

एक्टर जूनियर एनटीआर हाल ही एक इवेंट के दौरान स्टेज पर मौजूद थे जहां एक फैन भागकर आया और सुरक्षा गार्ड्स के बीच से होते हुए जूनियर एनटीआर की ओर दौड़ा। उसने एक्टर को खींचकर गले लगा लिया और जकड़ लिया।

16:52 (IST) 19 Mar 2023
ट्विंकल खन्ना को सताई बेटी नितारा की चिंता

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक चैट शो के दौरान मदरहुड पर बातें की। उन्होंने बड़ी ईमानदारी से ये बात कुबूली की उन्हें खाना बनाना नहीं आता। इस वजह से उनकी बेटी को भविष्य में थेरेपी लेनी पड़ सकती है।

15:08 (IST) 19 Mar 2023
रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 11 दिन में की कितनी कमाई

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने 11 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

14:22 (IST) 19 Mar 2023
कार्तिक आर्यन करने जा रहे हैं शादी?

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता ने ऐलान किया है कि सबको शादी करता देख उनका भी मन शादी करने का कर रहा है।

12:58 (IST) 19 Mar 2023
गंभीर बीमारी से गुजर रही हैं कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस शिखा सिंह

टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह गंभीर बीमारियों से गुजर रही हैं और कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।

12:56 (IST) 19 Mar 2023
कंगना रनौत ने अपनी वैनिटी वैन को करवाया कस्टमाइज

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी 65 लाख रुपये में अपनी वैनिटी वैन को कस्टमाइज कराया है।

12:53 (IST) 19 Mar 2023
अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर हुआ हादसा

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' काफी चर्चा में है। फिल्म के सेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म के सेट पर हादसा हो गया है। 19 साल का एक लड़का किले की किलेबंदी से 100 फीट नीचे गिर गया है। सूत्रों की माने तो ये युवक गंभीर रूप से घायल है। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

11:21 (IST) 19 Mar 2023
जुरासिक पार्क’ स्टार सैम नील को हुआ ब्लड कैंसर

'जुरासिक पार्क' समेत कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर सैम नील ने खुलासा किया है कि उन्हें थर्ड स्टेज का ब्लड कैंसर हुआ है। जिसका ट्रीटमेंट चल रहा है। कीमोथैरेपी फेल हो चुकी है और इसलिए एक नया कीमो ड्रग लिया है। जो ताउम्र हर महीने लेना होगा। 75वर्षीय सैम नील ने इसी पर किताब भी लिखी है।

10:47 (IST) 19 Mar 2023
‘आरआरआर’ की टीम को ऑस्कर अवॉर्ड में नहीं मिली थी फ्री एंट्री

'नाटू नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन गाने के कलाकार और फिल्म के निर्देशक को ऑस्कर में शामिल होने के लिए मुफ्त टिकट नहीं दिया गया था।

10:12 (IST) 19 Mar 2023
पीएम मोदी ने की केसरिया सिंगर स्नेहदीप की तारीफ

केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाने को एक शख्स ने 5 अलग-अलग भाषाओं में गाया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सिंगर की जमकर प्रशंसा की है। केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाने को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में गाकर स्नेहदीप इस वक्त काफी सुर्खियों में आ गए हैं।

10:12 (IST) 19 Mar 2023
‘बिग बॉस 16’ विनर एमसी स्टैन के साथ करणी सेना ने की मारपीट?

बिग बॉस 16' के विनर एमसी स्टैन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर में उनका लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। सिर्फ यही नहीं, आरोप है कि बजरंग दल ने रैपर की पिटाई की और धमकी भी दी।