Karnataka Vidhan Sabha Chunav Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के रुझान कुछ ही देर में आने वाले हैं और फिलहाल कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ रखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल होगी। चुनाव के परिणाम से पहले फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने भाजपा पर निशाना साधा है। केआरके ने कहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ का प्रमोशन भी भाजपा को जीत नहीं दिला सकता है।
केआरके ने ट्विटर पर एक के बाद एक तमाम ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा,”फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी भाजपा को कर्नाटक चुनाव नहीं जिता सकती। उम्मीद है कि अब राजनेताओं को समझ आ जाएगा कि किसी फिल्म की सफलता उन्हें चुनाव जीतने में मदद नहीं कर सकती। लेकिन राजनेता ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसरों को उनकी फिल्में प्रमोट कर उन्हें 100 करोड़ कमानें में मदद कर सकते हैं।”
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा,”श्री राहुल गांधी ने 22 रैलियां कीं और उनकी जीत का स्ट्राइक रेट 68% है और यह अन्य सभी राजनेताओं से अधिक है। मोदी जी ने 42 रैलियां की और उनकी जीत का स्ट्राइक रेट सिर्फ 40% है। इससे ये पता चलता है कि राहुल गांधी भारत की जनता को ज्यादा पसंद हैं।”
केआरके ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा,”Karnataka Election Results से यह भी साबित हो गया है कि बजरंगबली के नाम पर राजनेता शिक्षित लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। कांग्रेस ने चुनाव से पहले Bajrang Dal पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। यानी बजरंग दल को कर्नाटक में जल्द ही प्रतिबंधित किया जाएगा और बाद में पूरे भारत में प्रतिबंध लगाया जा सकता है।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
देबोब्रोते दास नाम के यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म का जिक्र करते हुए उदाहरण दिया। उन्होंने लिखा,”फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जनता हिट कराती है राजनेता नहीं। अगर ऐसा होता तो ‘पृथ्वीराज’ 100 हजार करोड़ कमा चुकी होती।
वैसे भी ‘द केरल स्टोरी’ ने सिर्फ एक राज्य (केरल) में 50+ करोड़ नहीं कमाए। इसलिए फिल्म की तुलना सभी राज्यों के परिणाम से करें क्योंकि पूरा देश इसे हिट करता है।”