बॉलीवुड एक्टर्स और सेलेब्स सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी बात के लिए ट्रोल होते रहते हैं। कुछ अपने लुक्स के लिए, तो कुछ अपने बयानों के लिए यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बताया कि वह भी इस ‘ट्रोल’ का शिकार हो गई थीं। करिश्मा ने कहा कि वह उस चीज के लिए ट्रोल हुईं जो उन्होंने किया ही नहीं। दरअसल, एक्ट्रेस करिश्मा अपनी बहन करीना कपूर खान के रेडियो शो (वॉट वुमन वॉन्ट) में पहुंची थीं।
करीना इन दिनों इस शो को होस्ट कर रही हैं। ऐसे में करिश्मा ने करीना के आगे बताया कि वह किस बात के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं। साथ ही बेबो की बहन लोलो (करिश्मा) ने बताया कि इसके पीछे की वजह करीना ही थीं।
करीना कपूर सोशल मीडिया के किसी भी प्लैटफॉर्म में नहीं है। आज के दौर में भी एक्ट्रेस फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से दूर रह रही हैं। वहीं करिश्मा कपूर इंस्टाग्राम में आए दिन अपने बच्चों, दोस्तों, मां और बहन करीना के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में करिश्मा अपने फैन्स के साथ-साथ बेबो के फैन्स को भी अपडेट रखती हैं कि करीना इस दिनों क्या कर रही हैं। वहीं करिश्मा बेबो के बेटे तैमूर की भी तस्वीरें शेयर करती हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने वाली करिश्मा की इस आदत ने ही ट्रोल्स को बुलावा देने का काम किया। ऐसे में एक्ट्रेस ने रिवील किया कि करीना का पाउट बहुत फेमस हो गया था ऐसे में सोशल मीडिया पर करीना के पाउट के लिए उन्हें (करिश्मा) ट्रोल किया जाने लगा। करिश्मा ने बताया- कई फैन्स ने मुझसे कहा कि ‘लोलो बेबो को कहो कि ज्यादा पाउट न करे।’ या ‘आप अपनी बहन को कहो कि इतना पाउट न करें।’ सच में यह सब तुम्हारे लिए कहा। यह बहुत फनी है।’
करिश्मा ने कहा- ‘कुछ लोग कुछ कहते हैं, तो कुछ अलग बातें कहते हैं। बहुत फनी होता है ये सब। जब मैं लंबे वक्त तक फैमिली और तुम्हारे साथ (बेबो) पिक्चर शेयर नहीं करती तो कुछ फैन्स कहते हैं ‘प्लीज मैंम, क्या आप पिक्चर्स शेयर कर सकती हैं। मुझे लगता है सोशल मीडिया पर लोगों के साथ ये रिलेशनशिप बहुत खूबसूरत है।’
