बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज के साथ सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। इन दिनों करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपने अंदाज के कारण वह अभी भी चर्चा में बनी रहती हैं। करिश्मा कपूर ने हाल ही में इंडियन आइडल के मंच पर सुनील शेट्टी को लेकर खुलासा किया है कि प्रैंक्स के मामले में एक्टर हमेशा ही आगे रहते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक्टर की एक शरारत की वजह से वह रोने लगी थीं और पुलिस बुलाने के लिए भी तैयार हो गई थीं।
करिश्मा कपूर ने इस किस्से को साझा करते हुए कहा, “हम फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीक्वेंस कर रहे थे। तभी मैंने देखा कि दो लोग खंजर लेकर एक-दूसरे की ओर तेजी से बढ़ रहे थे। कुछ ही देर में उन दोनों ने आपस में लड़ना शुरू कर दिया। इस बात से मैं काफी डर गई थी।”
करिश्मा कपूर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि मैं इतना ज्यादा डर गई थी कि यूनिट के लोगों से पुलिस बुलाने और उनकी लड़ाई को रोकने के लिए कहने लगी। यह देखते ही देखते मेरी आंखों में आंसू आ गए, जिसके बाद सुनील शेट्टी ने बताया कि यह केवल एक प्रैंक था।
इसके अलावा करिश्मा कपूर ने सुनील शेट्टी से जुड़ा एक और किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा, “हम चेन्नई में जब शूटिंग कर रहे थे तो मैंने देखा कि एक व्यक्ति धोती पहने कुछ दूरी पर बैठा हुआ था। उसके आसपास भी लोगों का झुंड लगा हुआ था। मुझे लगा कि वह साउथ के कोई सीनियर आर्टिस्ट होंगे, जिन्हें मैं नहीं जानती।”
करिश्मा कपूर ने सुनील शेट्टी का जिक्र करते हुए आगे कहा, “बाद में अन्ना ने भी मुझे उनसे मिलने के लिए कहा। हमने साथ में तस्वीरें लीं और 20 मिनट तक बातें भी कीं। वहीं बाद में जब शॉट रेडी हुआ तो वह व्यक्ति मेरा मेकअप करते हुए नजर आया। मैं यह देखकर हैरान हो गई और तुरंत ही सुनील शेट्टी के पास गई।”
करिश्मा कपूर ने इस बारे में आगे कहा, “सुनील शेट्टी ने बाद में मुझे बताया कि वह व्यक्ति उनका मेकअप आर्टिस्ट था। मैं इस बात से दंग रह गई थी।” करिश्मा कपूर ने बताया कि सुनील शेट्टी के अलावा अक्षय कुमार और आमिर खान भी बहुत बड़े प्रैंक्सटर थे।