करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद उनकी विरासत को लेकर एक्ट्रेस के बच्चों और प्रिया सचदेव के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। इसी बीच बिजनेसमैन की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने परिवार, संजय की तीसरी वाइफ प्रिया और एक्स भाभी करिश्मा को लेकर काफी चीजें शेयर की हैं।
करिश्मा के बच्चों का पूरा अधिकार
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में मंधीरा ने कहा, “उनका (समायरा और कियान का) संजय की संपत्ति पर 100 प्रतिशत अधिकार है। मेरे पिता ने हम तीनों भाई-बहनों को साफ-साफ बता दिया था कि उनके छह पोते-पोतियां ही उनकी जिंदगी का केंद्र हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि हमारी शादियां टिके या न टिके, इसका असर पोते-पोतियों पर नहीं पड़ना चाहिए।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “करिश्मा हमारे घर में पली-बढ़ी हैं, हम अच्छे दोस्त थे। हम कुछ समय के लिए एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे, लेकिन अब सब पहले जैसे हो गया है। मैं और मेरी मां अब भी उनसे बात करते हैं। आखिरकार वह न सिर्फ मेरे बचपन की दोस्त है, बल्कि परिवार भी है। वह हमेशा से हमारे लिए परिवार रही है और हमेशा रहेगी।”
हमारा पूरा खानदान सड़क पर आ गया: मंधीरा
इसी इंटरव्यू में मंधीरा ने कहा, “यह बिल्कुल भी सामान्य नहीं लगता कि संजय ने अपने बच्चों के लिए कुछ नहीं छोड़ा। मेरी मां की पहली प्रतिक्रिया यही थी कि यह मुमकिन नहीं कि उसने अपने बच्चों के लिए कुछ न छोड़े। क्या आप मुझे यह बता रहे हैं कि यह लड़की (प्रिया) अचानक कहीं से आ जाती है और हमारी जिंदगी भर की कमाई चली जाती है, इसमें क्या संदिग्ध और सामान्य नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी मां ने पेड़ के नीचे बैठकर वो घर बनाया है। अब तो उनके पास घर भी नहीं है। सब कुछ प्रिया के पास चला गया? चमत्कार हो गया है। सबकी शादी ऐसे ही होनी चाहिए। हमारा पूरा खानदान सड़क पर आ गया है और उसने सब कुछ अपने कब्जे में ले लिया है।”