दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेवा इस समय सुर्खियों का हिस्सा बनी हुईं हैं। वह अपने पति की 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिकाना हक को लेकर उनके परिवार के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। इस दौरान काफी चीजें सामने आई। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रिया ने कोर्ट में याचिका दायर कर करिश्मा और संजय के तलाक के कागजात की मांग की थी। फिर कोर्ट ने अभिनेत्री से जवाब मांगा।

इसी बीच संजय कपूर की बहन मंधीरा ने कहा कि प्रिया की तरफ से इस तरह की चीजें सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए की जा रही हैं। ऐसे में प्रिया सचदेवा ने अपनी ननंद के खिलाफ पटियाला कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करवा दिया है। अब इस मामले को लेकर मंधीरा ने प्रतिक्रिया दी है और साथ ही यह दावा भी किया कि उन्होंने कभी किसी बात पर झूठ नहीं बोला।

यह भी पढ़ें: ‘जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी वो अलग थी’, रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने पर की बात, बोलीं- रिलीज के समय…

प्रिया ने किया मानहानि का मुकदमा

दरअसल, ‘बार एंड बेंच’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया के मानहानि मामले में आरोप लगाया गया है कि मंधीरा ने इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बार-बार वीडियो अपलोड और सर्कुलेट किए, जिसमें प्रिया का नाम साफ तौर पर लिया गया। उसमें नफरत, मजाक और सामाजिक बहिष्कार पैदा करने के इरादे से झूठे आरोप लगाए गए, जिससे शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। साथ ही शिकायत में यह भी बताया गया कि एक पॉडकास्ट में, संजय की बहन मंधीरा ने इशारा किया कि प्रिया की शादी वैध नहीं थी।

संजय की बहन मंधीरा ने दी प्रतिक्रिया

अपनी भाभी प्रिया के केस के बाद अब मंधीरा ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, “मैंने जो कुछ भी कहा, वह सब कोर्ट में बताया गया है, मैं कैसे मानहानि कर रही हूं? अगर मैंने किसी बात पर झूठ बोला है, तो मुझे बताएं, क्योंकि मैं गारंटी दे सकती हूं कि मैंने किसी भी बात पर झूठ नहीं बोला है। मजे की बात तो यह है कि मीडिया को यह मुझसे पहले पता चल गया। ये सब मुझे चल रही चीजों से भटकाने की चालें हैं।”

मंधीरा ने आगे कहा कि उनकी मां रानी मौजूदा हालात को लेकर बहुत परेशान हैं।उन्होंने कहा, “मैं रोज अपनी मां के साथ बैठती हूं और वह कहती हैं कि सब कुछ वापस ले आओ, यह सब मैंने और तुम्हारे पिता ने बनाया था। यह बहुत बुरा है, जिससे हमारा परिवार गुजर रहा है। मैं बाहर जाकर किसी से भी सच्चाई के बारे में झूठ नहीं बोलने वाली। अगर प्रिया परेशान है तो मैं कुछ नहीं कर सकती। मैं उसे परेशान होने के लिए दोष नहीं देती, लेकिन यही सच है। मेरी मां जिन्होंने सब कुछ बनाया आज उनके नाम पर कुछ भी नहीं है। सोचिए वह किस दौर से गुजर रही हैं।”

मंधीरा ने आगे अपने भाई संजय कपूर के बिजनेस और प्रॉपर्टी के बारे में बात करते हुए यह दावा किया कि यह सब उनके माता-पिता ने बनाया था। मंधीरा ने कहा, “सच तो यह है कि यह सब मेरी मां, मेरी बहन, मेरा, हमारे बच्चों और मेरे भाई के बच्चों का है। कोई भी प्रिया को बाहर निकालने की कोशिश नहीं कर रहा था, यह सब उसने ही किया है। कोई भी उसे परिवार की विरासत के उसके हिस्से से बाहर नहीं करने वाला था, लेकिन आप सब कुछ लेकर जा नहीं सकते। मेरे पिता और मां ने कभी भी यह सब एक बच्चे को देने का प्लान नहीं बनाया था। हम अपनी मां के हक के लिए लड़ेंगे, जब तक वह जिंदा हैं। सब कुछ उनके नाम पर होना था और मेरे पापा भी यही चाहते थे।

करिश्मा के बच्चों के टच में हैं मंधीरा

उसी इंटरव्यू में मंधीरा ने बताया कि वह संजय कपूर की पूर्व पत्नी करिश्मा कपूर और उनके बच्चों समायरा और कियान के साथ टच में हैं। उन्होंने कहा, “बच्चों ने अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है। मेरी मां ने अपना बेटा खो दिया, यह बहुत मुश्किल है। हर कोई पैसे के बारे में बात कर रहा है, लेकिन यह मेरे पिता की विरासत के बारे में भी है। वह (प्रिया) मेरे पिता के बारे में जो पूरी कहानी बता रही है कि उन्होंने कंपनी को बर्बाद कर दिया और मेरे भाई ने उसे फिर से खड़ा किया… नहीं, कंपनी बहुत अच्छा कर रही थी। क्या मुझे अब उसके खिलाफ मानहानि का केस करना चाहिए? क्या तुम यह गेम खेलना चाहती हो? हम इसे खेलते रह सकते हैं। मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है।”

यह भी पढ़ें: ओटीटी की टॉप क्राइम फिल्में जो दिमाग हिला देंगी, सच्ची घटना पर आधारित एक मूवी को IMDb पर मिली 8.4 रेटिंग