इन दिनों जमकर शादियों सीजन चल रहा है। इस सीजन में बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक कई सेलेब्स की शादी हो चुकी है। हाल ही में कैटरीना कैफ और मौनी रॉय की शादी हुई है। वहीं अब इसी क्रम में टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ स्टार करिश्मा तन्ना भी शादी कर रही हैं। करिश्मा 5 फरवरी को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, जिसकी रस्मे भी शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं।

करिश्मा तन्ना ने अपनी फोटोज और वीडियोज इंटाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने अपने फोटोज के एक अल्बम के साथ कैप्शन में लिखा है ‘हमेशा के लिए मेरी शुरुआत। वहीं उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है ‘हल्दी है’। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए व्हाइट कलर का खूबसूरत सा शरारा पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने फ्लोरल आर्ट एंड डिजाइन स्टूडियो की फ्लोरल ज्वेलरी भी पहनी हुई है।

करिश्मा तन्ना ने अपनी हल्दी का ये ड्रेस Sukriti and Aakriti लेबल से लिया है, जिसके क्रिएटिव हेड्स सुकृति ग्रोवर और आकृति ग्रोवर हैं। साथ ही अभिनेत्री का ये हल्दी का खूबसूरत शरारा ऑर्गैनिक कॉटन से तैयार किया गया है। ड्रेस को गोल्डन किरण से सजाया गया है और सफेद धागे से इसपर कढ़ाई और सितारा वर्क किया गया है।

बता दें, इस लेबल के डिजाइनर कपड़े पहनते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियों को देखा गया है।

गौरतलब है करिश्मा तन्ना ने 1 जनवरी को ही वरुण बंगेरा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। उन्होंने फैन्स को ये जानकारी इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी थी। करिश्मा ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था ‘धन्यवाद 2021. 2022 के लिए उत्साहित। आप सभी को नया साल मुबारक’।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा तन्ना ने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ही अपनी शादी का प्लान किया है। उनकी इस हल्दी और मेहंदी सरेमनी में उनका परिवार और करीबी फ्रेंड्स ही शामिल होंगे।