Karishma Tanna Reception Dance: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा तन्ना इन दिनों अपनी शादी को लेकर छाई हुई हैं। करिश्मा तन्ना ने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बांगेरा के साथ 5 फरवरी को पूरे रीति-रिवाज के साथ मुंबई में शादी रचा ली है। शादी के बाद कपल ने अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
करिश्मा तन्ना अपने रिस्पेशन में जबरदस्त अंदाज में झूमती दिखाई दीं। उनका एक वीडियो इस पार्टी से सामने आया है। इस वीडियो में करिश्मा फिल्म पुष्पा के गाने Oo Antava पर गजब का डांस कर रही हैं। मूल रूप से इस गानो को सामंथा पर फिल्माया गया है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोल्डन वन पीस ड्रेस मे करिश्मा तन्ना पूरी मस्ती में डूबी दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर करिश्मा का ये अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस करिश्मा का इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।
ऐक्ट्रेस हरलीन सेठी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर करिश्मा तन्ना की डांस वीडियो शेयर की। जिसमें वह अपनी दोस्तों के साथ खूब मजे में डांस कर रही हैं। शिमरी गोल्डन शॉर्ट ड्रेस और खुले बालों में ऐक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह डांस करने के दौरान किसी को फ्लाइंग किस भी देती नजर आ रही हैं। हालांकि हरलीन ने इसमें कोई कैप्शन नहीं दिया है, सिर्फ करिश्मा को टैग किया है।
आपको बता दें कि शादी के दौरान पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में जहां दुल्हनिया करिश्मा परियों जैसी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं दूल्हे राजा ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी और पिंक कलर की पगड़ी में राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। शादी की हर रस्म में दोनों एक दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे थे।
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा के रिलेशन की बात करें तो दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे हालांकि दोनों ने अपने रिश्ता सीक्रेट ही रखा था। लेकिन करिश्मा तन्ना ने 1 जनवरी को वरुण बंगेरा के साथ अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल किया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वरुण बंगेरा एक बिजनसमैन हैं और मुंबई के रहने वाले हैं। वह फिलहाल VB क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं। वरुण बंगेरा का बर्थडे 28 अगस्त को होता है। एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी इस साल उनके बर्थडे पर फोटो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।