एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन ने बिजनेस जगत और बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया। इस शादी से दोनों के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम कियान और बेटी का समायरा है। हालांकि 2016 में उनका तलाक हो गया था और संजय ने एक साल बाद दोबारा शादी कर ली थी। फिर भी वह हमेशा अपने बच्चों की जिंदगी में शामिल रहे। हाल ही में एक इंटरव्यू में, संजय की बहन, मंधीरा कपूर स्मिथ ने अपने भाई को खोने और उनके परिवार के इस सदमे से उबरने के बारे में बात की।

इनकंट्रोवर्शियल पॉडकास्ट पर बात करते हुए, मंधीरा ने संजय के अचानक निधन और पूरे परिवार पर पड़े इसके असर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हालांकि हर किसी को उनके जाने का एहसास होता है, लेकिन संजय के बच्चे, कियान और समायरा, सबसे ज्यादा दुखी हैं। “मैं उनके जाने से पहले, जब मैं भारत में थी, उन दोनों से मिली थी। मेरी मां और मेरी बहन अक्सर उनसे मिलती रहती हैं। मेरा मतलब है, आपका दिल उनके लिए दुखी होता है। आप उन्हें देखते हैं और आपको एहसास होता है कि उनका दर्द मेरे भाई को खोने के दर्द से कहीं ज्यादा गहरा है। सच कहूं तो यह मेरी मां के दर्द से भी ज्यादा गहरा है। यह एक भयानक दर्द है।”

मंधीरा कपूर स्मिथ ने अपने भाई संजय कपूर और करिश्मा कपूर के तलाक को संजय की पत्नी प्रिया सचदेव द्वारा अदालत में कुछ बातें कहने के तरीके पर भी सवाल उठाया। मंधीरा ने प्रिया को अभिनेता-होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल ​​से उनके तलाक के बारे में बोलने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, “आप किसी के तलाक को पब्लिक क्यों करेंगी? क्या हमें चटवाल ​​के तलाक को अदालत में लाना चाहिए? उसकी जिंदगी की हर बात राज रहनी चाहिए और बाकी सबकी जिंदगी भी सामने आनी चाहिए। चलो, उसके तलाक के पेपर देखें। उसने मेरे भाई के निधन के बाद लोलो और मेरे भाई का अपमान किया है, और वह खुद को प्रतिष्ठित समझती है।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘दूसरों को दर्द देने वालों को खुद…’ तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच हुई कहासुनी, क्या खत्म होगी दोनों की दोस्ती?

नई दिल्ली उच्च न्यायालय वर्तमान में संजय कपूर की वसीयत और संपत्ति के विवाद की सुनवाई कर रहा है। प्रिया ने दावा किया है कि संजय ने सब कुछ उन्हें दे दिया है, जिसे संजय के परिवार वाले असंभव मानते हैं, क्योंकि उनका तर्क है कि संजय अपने बच्चों के साथ ऐसा कभी नहीं करते।

‘जल्द ही बाबाओं के जरिए इनके सारे पाप धुल जाएंगे’, धीरेंद्र शास्त्री संग वृंदावन पदयात्रा में शामिल होने पर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी