करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक डेट करीब है इसलिए अभिनेत्री करीना फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में करीना से फिल्म के प्रमोशन के दौरान सवाल किया जाता है कि वह किस भारतीय क्रिकेटर को सबसे फिट पाती हैं? करीना ने विराट कोहली को सबसे फिट बताया इसके अलावा विराट के लिए कुछ ऐसा भी कहा जिसे सुनकर अनुष्का शर्मा जल-भुन सकती हैं।
करीना ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, विराट कोहली सबसे ज्यादा फिट हैं और इसके साथ ही हॉट भी हैं। डीएनए ने एक रिपोर्ट में सूत्रों से बताया, करीना कपूर ने हालांकि तुरंत आगे यह भी कहा, ”लेकिन विराट कोहली पहले से ही शादी-शुदा हैं और मैं अपने नवाब(सैफ अली खान) को भी बहुत प्यार करती हूं। इसके अलावा मैं केन विलियमसन को भी काफी पसंद करती हूं, वह भी काफी हॉट हैं।” इसके अलावा करीना ने कहा, ”मुझे अच्छा लगता था जिस तरह से वह बीते दिनों में क्रिकेट खेलते थे, उनके गेम को एक जेंटलमैन का गेम माना जाता था।”

करीना कपूर खान बेटे तैमूर अली खान को भी क्रिकेटर बनते देखना चाहती हैं। मीडिया से बातचीत में करीना से जब सवाल किया गया कि आप तैमूर को बड़े होकर क्या बनते देखना चाहती हैं तो करीना ने कहा, ”यह तैमूर पर ही निर्भर करता है कि वह क्या बनना चाहते हैं। अपनी लाइफ का फैसला वही लेंगे, हालांकि मैं उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में देखना चाहती हूं।” बता दें कि करीना कपूर खान की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में करीना कपूर के साथ सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी नजर आएंगी।