नई दिल्ली। बॉलीवुड ‘क्वीन’ करीना कपूर लेने जा रही हैं माधुरी दीक्षित की जगह। नहीं समझे आप, जी हां सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ की रिमेक के लिए माधुरी दीक्षित का ‘राधा’ का किरदार करीना कपूर को मिल गया है।
अब करीना कपूर अपने लखन की शिकायत राम से करती नज़र आएंगी। सूत्रों की मानें तो फिल्मकार करण जौहर इन दिनों ‘राम लखन’ की रिमेक बनाने की जोरदार भूमिका बनाने में लगे हैं।
करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करने वाले हैं।
राधा का किरदार तो करीना कपूर करेंगी अब देखना यह दिलचस्प होगा कि राम और लखन का किरदार किस अभिनेता की झोली में गिरता है।