बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान की तरह उनके बेटों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। तैमूर तो बचपन से ही पैपराजी से घिरे रहे हैं। कई स्टार्स अपने बच्चों को मीडिया से छिपाकर रखते है, न वह सोशल मीडिया पर उनकी कोई तस्वीर पोस्ट करते और मीडिया के सामने भी उनका चेहरा छिपा देते हैं। लेकिन करीना ने कभी ऐसा नहीं किया। उनके बच्चे हमेशा सबके सामने रहे हैं। इसके बारे में करीना का कहना है कि वह ऐसा कर सकते थे, लेकिन इससे बच्चों के दिमाग पर असर पड़ता। वह सोचते ऐसा क्या है जो उन्हें इस तरह सबसे छिपाया जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस के खास प्रोग्राम एक्सप्रेस अड्डा के साथ बातचीत में करीना ने अपने बच्चों और पति को लेकर कई सारी बातें की। करीना से पूछा गया मीडिया हमेशा से तैमूर को फॉलो करता है, लेकिन करीना ने कभी ऐसा नहीं किया कि मीडिया को देख बेटे का चेहरा दूसरी तरफ घुमा दिया हो। या किसी तस्वीर में चेहरा ब्लर किया हो? इसपर करीना ने कहा,” ये थोड़ा मुश्किल रहा है लेकिन हमने कभी उसका चेहरा नहीं छिपाया या लोगों को फोटो लेने से मना नहीं किया। क्योंकि हमें लगता है कि अगर हम अपने बच्चे का चेहरा छिपाने लगे तो ये उसके दिमाग बहुत असर डालेगा। वो सोचेगा कि मेरे पेरेंट्स मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? अगर मैं ऐसा करती तो ये उसपर ज्यादा असर डालता। ऐसा क्यों हो रहा है। सैफ का कहना था ये होने दो हम देख लेंगे, हम उन्हें रिक्वेस्ट करेंगे जितना हम कर सकते हैं।”
करीना ने आगे कहा,”हां जब उसने ध्यान देना शुरू किया कि उसकी फोटो खींची जा रही है, जब वो चार साल का था। वह स्मार्ट था और उसे पता था कि हम एक्टर्स हैं हम फिल्में करते हैं। लेकिन उसने मुझे कहा कि मैं मशहूर नहीं हूं, ये मेरी तस्वीरें क्यों खींच रहे हैं। हम वो ऐसा हो गया है कि मुझे उसे बोलना पड़ता है कि रिलेक्स रहो, हां तुम मश्हूर नहीं हो लेकिन तुम्हारे साथ ऐसा है तो… आप देखेंगे कि अब वो अपना सिर नीचे करता है और चला जाता है। वो फेमस नहीं है और उसे ये पसंद नहीं है। हमें लगता है कि अगर हम उसे छिपाते या ऐसा करते तो इससे उसपर गलत असर पड़ता।” करीना ने कहा कि अगर वह लोग तैमूर के साथ ऐसा करते तो शायद वह शर्मिले बन जाते या बाहर जाने से डरते। तो वह लोग तैमूर को आम बच्चे की तरह जीने देते हैं।
इसके अलावा करीना ने तैमूर के नाम पर हुई ट्रोलिंग के बारे में भी बात की। करीना ने कहा, “मैं नहीं चाहती कि कोई भी मां या किसी बच्चे को ऐसी चीजों से गुज़रना पड़े। मुझे अभी भी यह सब बहुत परेशान करता है कि आखिर हमें निशाना क्यों बनाया गया था। हमारा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने या कुछ भी करने का नहीं था। मुझे लगता है कि हमें बोलने की आज़ादी है, हम जो करना चाहते हैं उसकी आज़ादी है, सैफ और मैं दोनों ही इस पर बहुत दृढ़ता से विश्वास करते हैं।”
करीना ने कहा, “जब नाम को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हुई तो मैं थोड़ा सदमे में आ गई थी। लेकिन मैंने और सैफ ने इस पर चुप रहने का फैंसला किया था, और सौभाग्य से मुझे लगता है कि हमारे स्ट्रॉग होने और चुप रहने के कारण ही यह सब जल्दी खत्म हो गया। यह बहुत कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि सैफ और मैंने दोनों ने इसे बहुत अच्छे से हैंडल किया। क्योंकि हमने वास्तव में कभी इस पर बात नहीं की, या कुछ भी नहीं कहा। हमने बस जो किया उस पर विश्वास किया और हम सिर्फ अपने बच्चे का एक सुंदर नाम रखने में विश्वास करते थे।”