बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी (फोटोग्राफर्स) के बीच घिरीं और चिल्लाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस हाथ से इशारा करते हुए कह रही हैं, ‘पीछे जा यार।’ करीना के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल, करीना इसलिए चिल्लाईं क्योंकि एक फोटोग्राफर के पैर पर करीना की गाड़ी से चोट लग गई थी।

फोटोग्राफर को लगी चोट तो एक्ट्रेस को आया गुस्सा: करीना कपूर अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा के घर उनसे मिलने पहुंची थीं। वहां से निकलते वक्त पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। करीना गाड़ी में बैठने जा रही थीं और फोटोग्राफर्स उनकी फोटो खींच रहे थे। तभी एक फोटोग्राफर के पैर में उनकी गाड़ी से चोट लग गई। जिससे चिंता में करीना ने ऐसा रिएक्शन दिया। करीना अपने ड्राइवर पर चिल्लाते हुए उन्हें गाड़ी पीछे करने को बोल रही थीं।

करीना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों को लग रहा है कि वो पैपराजी पर चिल्ला रही हैं। वहीं कुछ लोग उनके केयरिंग नेचर की तारीफ कर रहे हैं। करीना को पैपराजी या रिपोर्टर्स के साथ हमेशा अच्छे से पेश आते ही देखा गया है।

मलाइका के घर क्यों पहुंची थीं करीना? सभी जानते हैं कि करीना कपूर के गर्ल्स गैंग में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं। वो लोग अक्सर बाहर पार्टियां करते दिखते हैं। हाल ही में मलाइका का एक्सीडेंट हो गया था। वो पुणे से एक फैशन शो कर वापस लौट रही थीं, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई हैं, लेकिन वो इन दिनों रेस्ट पर हैं। ऐसे में उनके कई दोस्त उनकी सेहत का हालचाल जानने उनके घर पहुंच रहे हैं।

करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सुजॉय घोष के साथ काम करने का ऐलान किया है। उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आने वाले हैं। करीना आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी दिखने वाली हैं। ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है।